×

IPL 2020: प्ले ऑफ में मुंबई की शानदार एंट्री, RCB को 5 विकेट से हराया

आईपीएल के 13वें सीजन के 48वें मैच में मुंबई इंडियंस (MI) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को 5 विकेट से हरा दिया। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पहले बल्लोबाजी करते हुए 20 ओवरो में 6 विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाए।

Newstrack
Published on: 29 Oct 2020 12:50 AM IST
IPL 2020: प्ले ऑफ में मुंबई की शानदार एंट्री, RCB को 5 विकेट से हराया
X
आईपीएल के 13वें सीजन के 48वें मैच में मुंबई इंडियंस (MI) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को 5 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ मुंबई प्ले आॅफ में पहुंच गई।

लखनऊ: आईपीएल के 13वें सीजन के 48वें मैच में मुंबई इंडियंस (MI) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को 5 विकेट से हरा दिया। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पहले बल्लोबाजी करते हुए 20 ओवरो में 6 विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाए। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस ने 19.1 ओवरों में 5 विकेट पर 166 रन बना लिए और जीत हासिल कर ली।

इसके जीत के साथ ही मुंबई इंडियंस 'प्ले ऑफ' के लिए क्वालिफाई करने वाली मौजूदा सीजन की पहली टीम बन गई है। मुंबई ने यह 8वीं जीत हासिल की है। 12 मैचों में 16 अंकों के साथ वह टॉप पर बरकरार है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की यह पांचवीं है और 12 मैचों में उसके 14 अंक हैं। बेंगलुरु को 'प्ले ऑफ' में पहुंचने के लिए अभी और मैच जीतने की जरूरत है।

165 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुबई को 37 रन के स्कोर पर पहला झटका। क्विंटन डिकॉक 18 रन बनाकर आउट हो गए। 52 के स्कोर पर ईशान किशन 25 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। 72 रन के स्कोर पर मुंबई को तसरी झटका लगा। सौरभ तिवारी 5 रन बनाकर आउट हो गए। 107 के स्कोर पर क्रुणाल पंड्या 10 रन बनाकर चलते बने। इसके बाग हार्दिक पंड्या 17 रन बनाकर आउट हो गए। सूर्यकुमार यादव 79 रन बनाकर नाबाद रहे।



ये भी पढ़ें...मोदी पर वेबसीरीज: गुजरात दंगों से लेकर PM बनने तक का सफ़र, देखें जबर्दस्त ट्रेलर

बेंगलुरु ने मुंबई के खिलाफ बनाए 164 रन

मुंबई की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने दमदार गेंदबाजी की। बुमराह के सामने देवदत्त पडिक्कल को छोड़ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का कोई बल्लेबाज नहीं टिक पाया। बेंगलुरु की टीम 6 विकेट खोकर 164 रन ही बना सकी।



ये भी पढ़ें...भूकंप से फिर कांपी धरती: जोरदार झटकों से डरे लोग, घरों से निकलकर भागे

पहले बल्लेबाजी करे हुए पडिक्कल ने 74 रन बनाए। उन्होंने 45 गेंदों में 12 चौके और एक छक्के जड़े। इसके बाद मुंबई के गेंदबाजों ने बेंगलुरु पर दबान बनाया जिससे टीम उभर नहीं पाई। जोश फिलिप ने 33 रन बनाए। जसप्रीत बुमराह ने 4 ओवरों में सिर्फ 14 रन देकर 3 विकेट झटके। बुमराह ने इस दौरान आईपीएल में अपने 100 विकेट भी पूरे कर लिए। 89 मैचों में उनके 102 विकेट हो गए है।

ये भी पढ़ें...यूपी की फिल्म सिटीः फिल्में तो बनेंगी, पैसा कैसे निकलेगा ये है बड़ा सवाल

कप्तान विराट कोहली भी नहीं टिके और 9 रन बनाकर चलते बने। बेंगलुरु के 4 विकेट जल्दी-जल्दी गिर गए। एबी डिविलियर्स 15 रन, शिवम दुबे 3 रन और क्रिस मॉरिस 4 रन बनाकर आउट हो गए। गुरकीरत मान ने 14 रन बनाया और आउट हो गए।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Newstrack

Newstrack

Next Story