TRENDING TAGS :
IPL 2020: राजस्थान रॉयल्स का धमाल, मुंबई इंडियंस को 8 विकेट से दी मात
राजस्थान रॉयल्स (RR) ने मुंबई इंडियंस (MI) को 8 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने 5 विकेट के नुकसान पर 195 रन बनाए। 196 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की टीम ने 2 विकेट खोकर 18.2 ओवरों में 196 रन बना लिए।
लखनऊ: आईपीएल के 13वें सीजन के 45वें मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) ने मुंबई इंडियंस (MI) को 8 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने 5 विकेट के नुकसान पर 195 रन बनाए। 196 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की टीम ने 2 विकेट खोकर 18.2 ओवरों में 196 रन बना लिए।
राजस्थान की तरफ से बेन स्टोक्स ने शानदार शतक जड़ा। स्टोक्स ने 14 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 107 रन बनाए। इस जीत के बाद राजस्थान की प्ले ऑफ उम्मीदें मजबूत हो गई हैं।
राजस्थान रॉयल्स की यह 5वीं जीत है। 12 मैचों में 10 अंकों के साथ राजस्थान अब छठे स्थान पर है। राजस्थान की जीत के बाद चेन्नई सुपर किंग्स एक बार फिर निचले स्थान पर पहुंच गई है।
ये भी पढ़ें...लंदन पहुंचा ई-रिक्शा चालक का बेटा, ऑनलाइन मिले चंदे से पूरा किया ये सपना…
मुंबई इंडियंस की यह चौथी हार रही, लेकिन 11 मैचों में 14 अंकों के साथ वह अब भी शीर्ष पर है। इसके साथ ही मौजूदा सीजन में क्वालिफाई करने के लिए अभी उसे इंतजार करना होगा। 196 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स का 13 रनों के स्कोर पर पहला विकेट गिरा। रॉबिन उथप्पा 13 रन बनाकर आउट हो गए।
ये भी पढ़ें...सबसे सस्ता Net Pack: ये कंपनी दे रही शानदार ऑफर, 56 दिनों में 100 GB डाटा
इसके बाद कप्तान स्टीव स्मिथ 11 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद बेन स्टोक्स और संजू सैमसन ने जिम्मेदारी संभाली और राजस्थान को जीत दिला दी।
ये भी पढ़ें...देश का पहला Sea Plane: उड़ान भरने के लिए हो जाएं तैयार, इस दिन से शुरुआत
मुंबई इंडियंस ने राजस्थान को दिया 196 रनों का टारगेट
मुंबई इंडियंस 5 विकेट खोकर 195 रन बनाए। हार्दिक पांडया ने 21 गेंदो में नाबाद 60 रन बनाए। हार्दिक ने अपनी पारी में 2 चौके और 7 छक्के लगाए। सौरभ तिवारी ने उनका बखूबी साथ निभाया और 25 गेंदों में 34 रन बनाए। इससे पहले मुंबई के क्विंटन डिकॉक 6 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद ईशान किशन 37 रन बनाए और सूर्यकुमार यादव 40 रन बानकर पवेलियन लौट गए।
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।