×

IPL 2020 Update: सबसे धाकड़ टीमों का मुकाबला, मैच से पहले रोहित ने खोले ये राज

मुकाबले से पहले मुंबई के कप्तान रोहित ने कहा है कि वह महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई के खिलाफ खेलना हमेशा पसंद करते हैं। आईपीएल के पिछले सीजन में इन दोनों टीमों के बीच ही फाइनल मैच हुआ था।

Newstrack
Published on: 19 Sept 2020 2:00 PM IST
IPL 2020 Update: सबसे धाकड़ टीमों का मुकाबला, मैच से पहले रोहित ने खोले ये राज
X
IPL 2020 Update: सबसे धाकड़ टीमों का मुकाबला, मैच से पहले रोहित ने खोले ये राज

मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन की धमाकेदार शुरुआत आज मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच टक्कर के साथ होगी। कोरोना के चलते सारे नियम अपनाते हुए संयुक्त अरब अमीरात में आईपीएल क्रिकेट के उत्सव की शुरुआत हो जाएगी। आईपीएल-13 का पहला मुकाबला पिछले विजेता मुंबई इंडियंस और उपविजेता चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच अबुधाबी में होगा। पिछले साल फाइनल में एक दूसरे के खिलाफ टकराने वाले धोनी और रोहित शर्मा फिर से एक-दूसरे के आमने सामने होंगे।

ओपनिंग मैच मुंबई इंडियंस (MI) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच

बता दें कि आईपीएल के 13वें सीजन का ओपनिंग मैच मुंबई इंडियंस (MI) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच होगा। यह मुकाबला अबु धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला जाएगा। मुकाबले से पहले मुंबई के कप्तान रोहित ने कहा है कि वह महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई के खिलाफ खेलना हमेशा पसंद करते हैं। आईपीएल के पिछले सीजन में इन दोनों टीमों के बीच ही फाइनल मैच हुआ था, जिसमें मुंबई ने जीत हासिल कर चौथी बार ट्रॉफी पर कब्जा किया था।

ipl2020- mumbai indians

ये भी देखें: BJP नेता का प्रदर्शन: हाथी पार्क को लेकर उठाई आवाज, जमीन कब्जे का मामला

चेन्नई के खिलाफ खेलना हमेशा से मजेदार रहा है-रोहित

रोहित ने मुंबई इंडियंस के ट्विटर हैंडल पर जारी किए गए एक वीडियो में कहा कि 'चेन्नई के खिलाफ खेलना हमेशा से मजेदार रहा है, हम इस लड़ाई का लुत्फ लेते हैं। लेकिन जब हम मैच खेलते हैं तो यह बाकी विपक्षी टीम की तरह ही एक टीम है। हम इसी तरह आगे जाते हैं और किसी विपक्षी टीम अभिभूत नहीं होते हैं।'

मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स को प्रशंसक सबसे ज्यादा प्यार करते हैं- हार्दिक पंड्या

ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने कहा कि यह सबसे ज्यादा पसंद करने वाली दो टीमों के बीच का मुकाबला है। हार्दिक ने कहा, 'यह वो मैच है, जिसका लोगों को इंतजार रहता है। मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स वो फ्रेंचाइजी हैं, जिन्हें प्रशंसक सबसे ज्यादा प्यार करते हैं और इसलिए यह मैच विशेष बन जाता है।'

ये भी देखें: भारत की सबसे बड़ी सुरंग: अटल टनल से बढ़ेंगे रोजगार के अवसर, देखें तस्वीरें

ipl2020- chennai superkings

मुंबई इंडियंस की टीम

रोहित शर्मा (कप्तान)

क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, किरोन पोलार्ड, क्रुनाल पांड्या, हार्दिक पांड्या, नाथन कुल्टर-नाइल, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह, धवल कुलकर्णी, सौरभ तिवारी, जेम्स पैटिंसन, आदित्य तारे, मिशेल मैकक्लेनाघन, क्रिस लिन, जयंत यादव, अनमोलप्रीत सिंह, अनुकुल रॉय, मोहसिन खान, शेरफेन रदरफोर्ड, दिग्विजय देशमुख, प्रिंस बलवंत राय

ये भी देखें: संसद में अश्लीलता: पोर्न देखते नजर आये सांसद, पकड़े जाने पर बताई ये वजह

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम

एमएस धोनी (विकेटकीपर/ कप्तान)

शेन वॉटसन, अंबाती रायुडू, फाफ डु प्लेसिस, केदार जाधव, ड्वेन ब्रावो, रवींद्र जडेजा, पीयूष चावला, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, इमरान ताहिर, मुरली विजय, कर्ण शर्मा, जोश हेजलवुड, लुंगी एनगिदी, मोनू कुमार, मिशेल सेंटनर, सैम क्यूरन, रवि श्रीनिवासन साई किशोर, एन जगदीसन, रुतुराज गायकवाड़, केएम आसिफ



Newstrack

Newstrack

Next Story