×

IPL 2021: SRH के लिए खुशखबरी, डेविड वॉर्नर ने घरेलू टूर्नामेंट में बनाये 108 रन

ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक ओपनर डेविड वॉर्नर की इस पारी की बदौलत न्यू साउथ वेल्स ने तस्मानिया को तीन विकेट से हरा दिया। डेविड वॉर्नर का फॉर्म में लौटना सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के लिए सुकून भरा है। फ्रेंचाइजी ने वॉर्नर की इस शतकीय पारी को सलाम किया है।

Newstrack
Published on: 18 March 2021 11:36 AM GMT
IPL 2021: SRH के लिए खुशखबरी, डेविड वॉर्नर ने घरेलू टूर्नामेंट में बनाये 108 रन
X
IPL 2021: SRH के लिए खुशखबरी, डेविड वॉर्नर ने घरेलू टूर्नामेंट में बनाये 108 रन

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग आने वाले अगले महीने की तारीख 9 अप्रैल से शुरू हो जायेंगे। इसके पहले ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक ओपनर डेविड वॉर्नर आईपीएल से पहले फॉर्म में आ गए हैं। वॉर्नर ने मार्श कप में न्यू साउथ वेल्स के लिए खेलते हुए तस्मानिया के विरुद्ध शानदार शतक लगाया है। उन्होंने 108 रनों की जोरदार पारी खेली।

डेविड वॉर्नर का फॉर्म में लौटना सनराइजर्स हैदराबाद के लिए सुकून भरा

ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक ओपनर डेविड वॉर्नर की इस पारी की बदौलत न्यू साउथ वेल्स ने तस्मानिया को तीन विकेट से हरा दिया। डेविड वॉर्नर का फॉर्म में लौटना सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के लिए सुकून भरा है। फ्रेंचाइजी ने वॉर्नर की इस शतकीय पारी को सलाम किया है।

होबार्ट में खेले गए इस मैच में न्यू साउथ वेल्स ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। तस्मानिया के ओपनर्स बेन मैक्डरमॉट और कालेब ज्वेल ने शानदार पारियां खेलीं। ज्वेल ने 70 और मैक्डरमॉट ने 68 रनों की पारियां खेलीं। इन पारियों की बदौलत तस्मानिया ने निर्धारित 50 ओवरों में 258/9 का स्कोर बनाया। न्यू साउथ वेल्स की ओर से बेन डॉरसिस ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए।

IPL 2021 David Warner-2

ये भी देखें: महिलाओं पर टिप्पणी: सभी दलों में हैं बदजुबान नेता, बयान से मचा चुके हैं घमासान

वॉर्नर ने 115 गेंदों की पारी में 10 चौके जड़े

जवाब में न्यू साउथ वेल्स की टीम ने 48.5 ओवरों में 259/7 रन बनाकर मैच जीत लिया। वॉर्नर ने 115 गेंदों की पारी में 10 चौके जड़े। उन्हें तेज गेंदबाज जैकसन बर्ड ने विकेटकीपर टिम पेन के हाथों कैच करवाया। मोइजेस हेनरिक्स ने भी 47 रनों की पारी खेली। तस्मानिया की ओर से जैक्सन बर्ड ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किए।

ये भी देखें: मेड इन इंडिया SUV भारत में लॉन्च, जानें Jeep Wrangler की कीमत और फीचर

वॉर्नर का आईपीएल में बेहद शानदार रिकॉर्ड

सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर का आईपीएल में बेहद शानदार रिकॉर्ड रहा है। वॉर्नर ने 2016 में सनराइजर्स हैदराबाद को अपनी कप्तानी में खिताब जिताया था। वॉर्नर ने 142 आईपीएल मैचों में 42।71 की औसत से 5254 रन बनाए हैं, जिसमें चार शतक और 48 अर्धशतक शामिल रहे। वह आईपीएल में तीन बार ऑरेंज कैप जीत चुके हैं। आईपीएल 2021 में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम अपने अभियान की शुरुआत 11 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ करेगी।

दोस्तों देश दुनिया की और को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Newstrack

Newstrack

Next Story