×

IPL 2023: धरती के 4 बार चक्कर लगाने जितना सफर 52 दिनों में तय कर रही IPL टीमें

IPL 2023: आईपीएल के 16 वें सीजन में 70 मैच 52 दिन में होने हैं।

Yachana Jaiswal
Published on: 27 April 2023 7:21 AM GMT
IPL 2023: धरती के 4 बार चक्कर लगाने जितना सफर 52 दिनों में तय कर रही IPL टीमें
X
Indian Premiere League 2023(Pic Credit - Social Media)

IPL 2023 Latest Update: आईपीएल के 16वें सीजन में 10टीमें खेल रही है। इस सीजन में ये 10 टीमें 7 मैच अपने शहर से बार, 7 मैच अपने शहर में खेल रही है। टीम को टोटल 70 मैच लीग स्टेज पर खेलने है, वही 4 क्वालीफाई और फाइनल मैच इन पूरे मैच के दौरान आईपीएल टीम को लंबी दूरी तय करना पड़ रहा है। इतनी दूरी को अगर किमी में मापा जाए तो लगभग इस टूर्नामेंट में 69 हजार 532 किमी का पूरा सफर टीम को 52 दिनों में करना पड़ रहा है। यह पुरी दूरी का अनुमान, धरती के चार चक्कर के बराबर लगाया जा रहा। इसके साथ टीम की इसी दूरी को कश्मीर से कन्याकुमारी के पूरे 46 चक्कर के बराबर भी माना जा सकता है। इस पूरे सफर के लिए टीम लगभग 235 घंटे केवल फ्लाइट में बितायेगी ।

दिल्ली टीम को 10 मई को चेन्नई के चेपाक स्टेडियम में मुकाबले के लिए 2,190 किमी की दूरी तय करनी होगी। यह एक मैच के लिए लीग की सबसे लंबी दूरी तय करने में है।

चेन्नई सुपरकिंग्स ने 17 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के खिलाफ कर्नाटक के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेलने के लिए 336 किमी की यात्रा थी, जो इस लीग में एक मैच के लिए सबसे कम दूरी थी।

मैच के अंदर टीमों को हजारों किलोमीटर की दूरी तय करने के कारण थकान, कमजोरी, वर्कलोड के साथ साइकोलॉजिकल हेल्थ पर भी आसार पड़ता है।

74 मुकबले 59 दिनों में

59 दिन चलने वाले इस टूर्नामेंट में 10 टीमों के बीच कुल 74 मुकाबले खेले जा रहे है। हर एक टीम 14 मैच खेलेगी, 7 अपने शहर में और 7 अपोजिश टीम के शहर में खेल रहे है। 10 टीमों के बीच लीग स्टेज के टोटल 70 मुकाबले होने है। लीग स्टेज के बाद पॉइंट्स टेबल की नंबर 1 से 4 यानी, टॉप-4 टीमें प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर पाएंगी।

18 दिन 2 मैच

लीगमें 18 डबल हेडर खेले जा रहे है। यानी 18 बार एक दिन में 2 मैच होंगे। इस दौरान पहला मैच दोपहर 3:30 बजे और दूसरा मैच शाम 7:30 बजे से शुरू हो रहा है

12 शहरों में सभी मैच

टूर्नामेंट के 74 मैच 12 अलग-अलग शहरों में हो रहे है। IPL टीमों के 10 शहर मुंबई, चेन्नई, अहमदाबाद, जयपुर, बेंगलुरु, लखनऊ, हैदराबाद, दिल्ली, मोहाली और कोलकाता होंगे।

Yachana Jaiswal

Yachana Jaiswal

Next Story