×

PBKS vs GT Playing 11: हार्दिक पंड्या की हुई वापसी, पंजाब को घर में मिलेगी गुजरात टाइटंस से कड़ी चुनौती...

PBKS vs GT Playing 11: आईपीएल में गुरुवार यानी आज गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीमें के बीच यह मुकाबला मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमें अपना पिछला मैच हार चुकी हैं।

Suryakant Soni
Published on: 14 April 2023 7:24 PM GMT (Updated on: 14 April 2023 7:27 AM GMT)
PBKS vs GT Playing 11: हार्दिक पंड्या की हुई वापसी, पंजाब को घर में मिलेगी गुजरात टाइटंस से कड़ी चुनौती...
X
PBKS vs GT Playing 11

PBKS vs GT Playing 11: आईपीएल में गुरुवार यानी आज गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीमें के बीच यह मुकाबला मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमें अपना पिछला मैच हार चुकी हैं। ऐसे में इस मैच में दोनों ही कप्तान को जीत की तलाश होगी। पंजाब की टीम अपने घरेलू मैदान पर जबरदस्त प्रदर्शन दिखा सकती है। उनके कप्तान शिखर धवन इस वक्त शानदार फॉर्म में है। जबकि दूसरी तरफ गुजरात के कप्तान हार्दिक पंड्या इस मैच में वापसी करेंगे। केकेआर के खिलाफ मैच में पंड्या नहीं खेले थे। इस मैच में गुजरात ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया है।

हार्दिक पंड्या की टीम में हुई वापसी:

इस मैच में गुजरात टाइटंस के लिए अच्छी खबर है। टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या इस मैच में वापसी कर रहे हैं। पिछले मैच में केकेआर के खिलाफ वो मैच नहीं खेल पाए थे। मैच के कुछ देर पहले ही उनके बीमार होने की जानकारी मिली। जिसके बाद उनकी जगह राशिद खान ने टीम की अगुआई की थी। इस मैच में टीम को उनकी काफी कमी खली। वो बल्ले के अलावा गेंद से भी टीम को काफी फायदा पहुंचते हैं। पंजाब के खिलाफ टीम को बेहतर प्रदर्शन करना होगा।

शिखर धवन के अलावा बल्लेबाज़ी में नहीं दिखा दम:

पंजाब आज अपने घरेलू मैदान पर गत विजेता गुजरात टाइटंस के खिलाफ जीत के इरादे से मैदान पर उतरेगी। पंजाब की बल्लेबाज़ी में अब तक काफी समस्या दिखाई दे रही हैं। टीम के कप्तान एकमात्र शानदार बल्लेबाज़ी कर रहे हैं। उनके अलावा किसी भी बल्लेबाज़ में दम नहीं दिखा। ऐसे में अगर आज गुजरात जैसी मजबूत टीम को हराना हैं तो बल्लेबाज़ी में दम दिखाना होगा।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

गुजरात टाइटंसः ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा, जोशुआ लिटिल।

पंजाब किंग्स: प्रभसिमरन सिंह, शिखर धवन (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, भानुका राजपक्षे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), सैम करन, शाहरुख खान, हरप्रीत बराड़, कगिसो रबाडा, ऋषि धवन, अर्शदीप सिंह।

Suryakant Soni

Suryakant Soni

Next Story