TRENDING TAGS :
इंदौर में IPL सट्टा गिरोह का खुलासा, हिसाब-किताब कोड वर्ड में दर्ज- 5 गिरफ्तार
पुलिस की अपराध शाखा ने आईपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट के मैचों पर सट्टा लगाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए यहां पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।
इंदौर: पुलिस की अपराध शाखा ने आईपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट के मैचों पर सट्टा लगाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए यहां पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़ें....आईसीसी अंडर-19 विश्व कप के इस हीरो को है आईपीएल का बेसब्री से इंतजार
पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) अवधेश कुमार गोस्वामी ने बृहस्पतिवार को संवाददाताओं को बताया कि चिकित्सक नगर मेन रोड पर खड़ी कार की बुधवार रात मुखबिर की सूचना पर तलाशी ली गयी, तो उसमें पांच लोग आईपीएल मैचों पर सट्टा लगाते हुए मिले। इनमें से दो आरोपी रतलाम के मूल निवासी हैं, जबकि तीन अन्य इंदौर के ही रहने वाले हैं।
यह भी पढ़ें.....आईपीएल: चेन्नई ने फतह किया कोटला का किला, दिल्ली को 6 विकेट से हराया
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से 20 मोबाइल फोन, दो लैपटॉप और कैलकुलेटर के साथ दो रजिस्टर और सात कॉपियां भी मिलीं। इनमें सट्टे की बुकिंग से जुड़े करीब 100 लोगों के नाम और लाखों रुपये के सट्टे का हिसाब-किताब कोड वर्ड में दर्ज है।
यह भी पढ़ें......हमने हालात से लड़कर आईपीएल जीता है : ब्रावो
गोस्वामी ने बताया कि आरोपी शहर में किराये के एक मकान में आईपीएल मैचों के सट्टे का गिरोह चला रहे थे। इस गिरोह के तार मुंबई और मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले समेत कई स्थानों से जुड़े हैं। मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।
(भाषा)