TRENDING TAGS :
केन विलियमसन और अकिला धनंजय पाए गए दोषी, अब आईसीसी करेगा जांच
इस मुकाबले में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन और श्रीलंका क्रिकेट टीम के कप्तान धनंजय का गेंदबाजी एक्शन एक बार फिर संदिग्ध पाया गया है।
स्पोर्ट्स डेस्क: न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन और श्रीलंका क्रिकेट टीम के कप्तान अकिला धनंजय एक बार फिर चर्चा में हैं।
जैसा कि आपको पता है कि श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच गाला में टेस्ट मैच खेला जा रहा है। विश्व कप के 12वें संस्करण के फाइनल तक पहुंचने वाली न्यूजीलैंड को श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मुकाबले में 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।
वहीं इस मुकाबले में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन और श्रीलंका क्रिकेट टीम के कप्तान धनंजय का गेंदबाजी एक्शन एक बार फिर संदिग्ध पाया गया है।
इस बात की जानकारी मैच आफिशियल ने दोनों टीम मैनेजमेंट को दी है।
पढ़ें....
आईसीसी वर्ल्ड कप फाइनल: गलती की अंपायर्स ने, कीमत चुकाई न्यूजीलैंड ने
ENG vs NZ CWC 2019 final: न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को दिया 242 रनों का लक्ष्य
वर्ल्ड कप 2019: इंडिया को हराने के बाद धोनी पर केन विलियमसन ने दिया बड़ा बयान
गेंदबाजी एक्शन टेस्ट देना होगा:
आईसीसी की इस रिपोर्ट के बाद अब दोनों खिलाड़ियों को 14 दिन के अंदर गेंदबाजी एक्शन टेस्ट से गुजरना होगा।
इन 14 दिनों की अवधि 18 अगस्त से शुरू हो रही है। इस दौरान दोनों खिलाडी अपनी गेंदबाजी जारी रख सकते हैं।
न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियसमन ने पहले मैच में तीन ओवर गेंदबाजी की है। उनके नाम 73 मुकाबलों में 29 विकेट है।
विलियसमन टीम के लिए कामचलाऊ स्पिनर हैं।
पढ़ें...
वन डे सीरीज के लिए ऑल राउंडर एंडरसन की वापसी, टिम साउथी भी टीम में
CWC19 Final: बेन स्टोक्स और ‘बाउंड्री’ के दम पर इंग्लैंड बना वर्ल्ड चैंपियन
जबकि श्रीलंका के कप्तान अकिला धनंजय ने अब तक खेले 6 टेस्ट मुकाबलों में 33 विकेट चटकाए हैं। धनंजय ने इस टेस्ट मैच की पहली पारी में कुल 5 विकेट चटकाएं है।
बात अगर पहले मैच की करें तो न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 249 रन बनाए जिसके जवाब में श्रीलंका की टीम पहली पारी में 267 रन बनाए।
वहीं दूसरी पारी में न्यूजीलैंड की टीम 285 रनों पर सिमट गई। इसके बाद श्रीलंकाई टीम ने चार विकेट खोकर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया।