×

ICC टेस्ट रैंकिंग में ये खिलाड़ी विराट को दे रहे कड़ी चुनौती, जानिए इनके बारे में

इस हफ्ते इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी ICC की ताज़ा टेस्ट रैंकिग में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। न्यूज़ीलैंड के कप्तान केन विलियमसन बैट्समैन की रैकिंग में छलांग लगाते हुए अब दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं।

Newstrack
Published on: 8 Dec 2020 12:04 PM IST
ICC टेस्ट रैंकिंग में ये खिलाड़ी विराट को दे रहे कड़ी चुनौती, जानिए इनके बारे में
X
ICC टेस्ट रैंकिंग में ये खिलाड़ी विराट को दे रहे कड़ी चुनौती, जानिए इनके बारे में

नई दिल्ली: इस हफ्ते इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी ICC की ताज़ा टेस्ट रैंकिग में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। न्यूज़ीलैंड के कप्तान केन विलियमसन बैट्समैन की रैकिंग में छलांग लगाते हुए अब दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। बता दें, भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली पहले से ही इस पोजिशन पर काबिज़ थे। अब विलियमसन और विराट दोनों के खाते में 886 रेटिंग प्वाइंट्स हैं।

ये भी पढ़ें: भारत में माराडोना की याद में म्‍यूजियम बनवाएगा ये बिजनेसमैन, लगेगी सोने की मूर्ति

वहीं स्टीव स्मिथ 911 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ पहले नंबर पर कायम हैं। इन तीनों खिलाड़ियों को इंग्लैंड के कप्तान जो रूट से भी लगातार चुनौती मिल रही है। हालांकि रूट फिलहाल 9वें नबर पर हैं। विलियमसन की बात करें तो, हालिया जारी आईसीसी टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में 74 अंक के फायदे के साथ न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।

कांटे की टक्कर

पिछले 3-4 साल की परफॉर्मेंस की बात करें तो साफ पता चलता है कि इन चारों बल्लेबाज़ों के बीच जबरदस्त जंग चल रही है। इस रेस में कभी विराट आगे रहते हैं तो कभी स्टीव स्मिथ, जबकि विलियमसन और रूट लगातार इन्हें चुनौती दे रहे हैं। टेस्ट क्रिकेट के मौजूदा दौर में कौन सबसे बढ़िया बल्लेबाज़ हैं, इसको लेकर एक्सपर्ट्स और पूर्व क्रिकेटरों की अलग-अलग राय रहती है। लेकिन चलिए नज़र डालते हैं कि इनके रिकॉर्ड क्या कहते हैं..???

सबसे ज्यादा रन

सबसे ज्यादा रन की बात करें तो अधिक रन बनाने की रेस में फिलहाल इंग्लैंड के जो रूट सबसे आगे हैं। उन्होंने अब तक 97 टेस्ट मैचों में सबसे अधिक 7823 रन बनाए हैं। वहीं 7240 रनों के साथ विराट दूसरे नंबर पर हैं। स्टीव स्मिथ ने 7227 रन बनाए हैं। जबकि विलियमसन ने अब तक 6727 रन बनाए हैं।

ये भी पढ़ें: धोनी से भी आगे निकले धवन, इस मामले में बने तीसरे भारतीय खिलाड़ी

सबसे ज्यादा शतक

शतक बनाने की रेस में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली सबसे आगे चल रहे हैं। विराट ने अब तक 27 शतक लगाए हैं, लेकिन यहां भी 26 शतकों के साथ स्मिथ उन्हें लगातार चुनौती दे रहे हैं। विलिमयमसन ने अब तक 22 शतक लगाए हैं। शतक बनाने की दौड़ में रूट सबसे पीछे हैं उन्होंने अब तक सिर्फ 17 शतक लगाए हैं।

सबसे ज्यादा दोहरा शतक

डबल सेंचुरी लगाने की रेस में भी विराट कोहली ही सबसे आगे चल रहे हैं। विराट ने अब तक 7 दोहरा शतक लगाया है। वहीं विलियमसन, जो रूट और स्मिथ इन तीनों ने अब तक 3-3 दोहरा शतक लगाया है। इनमें से किसी बल्लेबाज ने भी अब तक तिहरा शतक नहीं लगाया है।



Newstrack

Newstrack

Next Story