TRENDING TAGS :
बॉक्सिंग चैम्पियनशिप: मैरीकॉम सेमीफाइनल में हारी,टूर्नामेंट में पहली बार मिला ये पदक
भारतीय महिला स्टार मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम को विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में शनिवार को हार का मुंह देखना पड़ा। इस चैंपियनशिप के सेमीफाइनल मुकाबले में मैरीकॉम की उम्मीदों को तगड़ा झटका लगा है।
नई दिल्ली: भारतीय महिला स्टार मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम को विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में शनिवार को हार का मुंह देखना पड़ा। इस चैंपियनशिप के सेमीफाइनल मुकाबले में मैरीकॉम की उम्मीदों को तगड़ा झटका लगा है। वे सातवीं बार गोल्ड मेडल जीतने में कामयाब नहीं हो पाई।
ये भी पढ़ें...देश की बेटियों को मिलेगा पद्म अवॉर्ड, खेल मंत्रालय ने भेजे इन 9 खिलाड़ियों के नाम
उनका मुकाबला तुर्की की मुक्केबाज काकीरोग्लू बुसेनाज़ के साथ था। इस मुकाबले में उन्हें 4-1 से हार का मुंह देखना पड़ा। इस हार के बाद उन्हें कांस्य पदक से ही संतोष करना पड़ेगा। यहां आपको बता दे कि मैरीकाम छह बार विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं।
ये भी पढ़ें...एशियाई मुक्केबाजी चैम्पियनशिप: पंच मार कर लाएगी खिताब ये खिलाड़ी
पूरे देश को इस बार अपने इस स्टार मुक्केबाज से उम्मीद थी कि वह मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में सातवां गोल्ड मेडल भी जीतेंगी। लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। मुकाबले में मैरीकाम ने बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन वह फाइनल में पहुंचने में कामयाब नहीं हो पाई।
ये भी पढ़ें...टूटा मैरीकॉम का सपना, वाइल्ड कार्ड एंट्री देने से IOC का इंनकार