TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

हमारी टीम में 60 साल के बूढें नहीं, 32 से 35 साल के जवान हैं : ब्रावो

चेन्नई ने मंगलवार को आईपीएल मैच में दिल्ली कैपिटल्स को छह विकेट से हराया तथा जब मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में ब्रावो से उम्र संबंधी सवाल पूछा गया तो वह इस मसले को लेकर टीम की आलोचना करने वालों को जवाब देने से नहीं चूके।

Roshni Khan
Published on: 27 March 2019 12:48 PM IST
हमारी टीम में 60 साल के बूढें नहीं, 32 से 35 साल के जवान हैं : ब्रावो
X

नयी दिल्ली: ड्वेन ब्रावो को समझ में नहीं आता कि जब भी चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम जीत दर्ज करती है तब उम्र संबंधी बात क्यों उठने लगती है क्योंकि उनका मानना है कि अनुभव अधिक मायने रखता है।

ये भी देखें:दलित द्वारा पैर न छूने पर दबंगों ने जमकर पीटा, पीड़ितों ने दी पलायन की धमकी

चेन्नई ने मंगलवार को आईपीएल मैच में दिल्ली कैपिटल्स को छह विकेट से हराया तथा जब मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में ब्रावो से उम्र संबंधी सवाल पूछा गया तो वह इस मसले को लेकर टीम की आलोचना करने वालों को जवाब देने से नहीं चूके।

ब्रावो ने कहा, ‘‘हम अपनी उम्र से अच्छी तरह वाकिफ हैं। हमारी जो उम्र है वही है और आप गूगल पर सर्च कर सकते हो लेकिन यह कोई मसला नहीं है। हम 60 साल के बूढ़े नहीं है। हम 32 से 35 साल के खिलाड़ी हैं। हम अब भी जवां हैं। हम अपने शरीर का ध्यान रखते हैं और हमें बहुत अधिक अनुभव है।’’

ब्रावो ने कहा कि चेन्नई के लिए मुश्किल परिस्थितियों में उसका अनुभव और ‘विश्व के सर्वश्रेष्ठ कप्तान’ का साथ काफी काम आता है।

ये भी देखें:ओमप्रकाश राजभर आज भाजपा से रिश्ता तोड़ने का कर सकते हैं ऐलान!

वेस्टइंडीज के पूर्व आलराउंडर ने कहा, ‘‘किसी भी खेल में, किसी भी टूर्नामेंट में, आप अनुभव को मात नहीं दे सकते। हम अपनी कमजोरी जानते हैं और हम चतुराई भरा खेल खेलते हैं और हमारी अगुवाई दुनिया का सर्वश्रेष्ठ कप्तान करता है। और वह (धोनी) हमें याद दिलाता रहता था कि हमारी टीम सबसे तेज नहीं है लेकिन सबसे अनुभवी टीम है।’’

(भाषा)



\
Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story