×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

‘युवी’ के क्रिकेट छोड़ने पर मां ने जो बातें कही, उससे हर शख्स को लेनी चाहिए सीख

युवराज सिंह, टीम इंडिया का वो खिलाड़ी जिसने दो वर्ल्डकप जिताए।आज उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। 19 साल का करियर आज खत्म हो गया है, ये कहते हुए युवराज मीडिया के सामने भावुक हो गए। इस दौरान उन्होंने अपने फैंस का शुक्रिया अदा किया।

Aditya Mishra
Published on: 10 Jun 2019 6:21 PM IST
‘युवी’ के क्रिकेट छोड़ने पर मां ने जो बातें कही, उससे हर शख्स को लेनी चाहिए सीख
X

लखनऊ: युवराज सिंह, टीम इंडिया का वो खिलाड़ी जिसने दो वर्ल्डकप जिताए।आज उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। 19 साल का करियर आज खत्म हो गया है, ये कहते हुए युवराज मीडिया के सामने भावुक हो गए। इस दौरान उन्होंने अपने फैंस का शुक्रिया अदा किया।

ये भी पढ़ें...जानिए जब युवराज की वजह से धोनी को नहीं मिली थी बल्लेबाजी

युवराज के इंटरनेशनल क्रिकेट से सन्यास के बाद उनकी मां शबनम सिंह ने इसे इमोशनल मोमेंट बताया है। युवराज की मां ने कहा, ''मेरे और मेरे परिवार के लिए यह बहुत ही भावुक क्षण है लेकिन साथ ही एक गौरवान्वित पल भी है कि युवी ने इतना कुछ किया है।'

उन्होंने कहा कि ''युवी ने कई मैचों में बेहतरीन प्रदर्शन किया है, लेकिन हर एक चीज़ का अपना समय होता है इसलिए क्रिकेट से सन्यास लेना ज़रूरी था।''

ये भी पढ़ें...…तो क्या पापा बनने वाले हैं ऑलराउंडर युवराज सिंह! देखें तस्वीरें

शबनम सिंह ने कहा, ''मैं शुरू-शुरू में युवी को देश के लिए खेलते देखती थी। लेकिन बाद में मैंने देखना बंद कर दिया क्योंकि मैं जब भी उन्हें खेलते देखती थी तो वो आउट हो जाते थे। इसलिए मैंने मैच देखना बंद कर दिया।'' उन्होंने कहा कि ''भविष्य की बात करें तो 'यूवीकैन' फाउंडेशन के ज़रिए हम कैंसर पीड़ितों की मदद करेंगे।''

ये भी पढ़ें...क्रिकेट छोड़ने के बाद अब ये काम करेंगे युवराज सिंह, जानिए क्या है फ्यूचर प्लान



\
Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story