×

ICC के चेयरमैन बन सकते हैं सौरव गांगुली, कतार में हैं ये दिग्गज खिलाड़ी

आईसीसी के अगले चेयरमेन को लेकर चर्चा तेज हो गई है। क्योंकि शशांक मनोहर ने बुधवार को आईसीसी चेयरमैन पद से इस्तीफा दिया। शंशाक मनोहर 2015 में आईसीसी के चेयरमेन बने थे।

Suman  Mishra | Astrologer
Published on: 2 July 2020 10:26 AM IST
ICC के चेयरमैन बन सकते हैं सौरव गांगुली, कतार में हैं ये दिग्गज खिलाड़ी
X

नई दिल्ली : आईसीसी के अगले चेयरमेन को लेकर चर्चा तेज हो गई है। क्योंकि शशांक मनोहर ने बुधवार को आईसीसी चेयरमैन पद से इस्तीफा दिया। शंशाक मनोहर 2015 में आईसीसी के चेयरमेन बने थे। अगले हफ्ते तक आईसीसी बोर्ड के नए चेयरमेन के चुनाव की प्रक्रिया को आगे बढ़ा सकते हैं। फिलहाल उप चेयरमैन हांगकांग के इमरान ख्वाजा अंतरिम चेयरमैन होंगे।

यह पढ़ें..इस महान बल्लेबाज ने दुनिया को कहा अलविदा, खेल जगत में शोक की लहर

चेयरमैन पद के मुख्य दावेदार

आईसीसी चेयरमैन पद के मुख्य दावेदार के रुप में इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के पूर्व चेयरमैन 72 साल के कोलिन ग्रेव्स और भारत के सौरव गांगुली नाम है। 47 साल के पूर्व भारतीय कप्तान गांगुली ने दावेदारी की है उच्चतम न्यायालय उन्हें लोढ़ा समिति के प्रशासनिक सुधारवादी कदमों के तहत अनिवार्य ब्रेक में छूट देकर बीसीसीआई अध्यक्ष पद पर बने रहने का मौका देता है या नहीं।

सौरव गांगुली लोढ़ा समिति की सिफारिशों

क्रिकेट वेस्टइंडीज के पूर्व प्रमुख डेव कैमरन, न्यूजीलैंड के ग्रेगोर बार्कले, क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के क्रिस नेनजानी भी इस पद को लेकर रुचि ले रहें हैं। मौजूदा संविधान के अनुसार सौरव गांगुली राज्य और बीसीसीआई में पदाधिकारी के तौर पर छह साल का कार्यकाल 31 जुलाई को खत्म हो रहा है और वह आईसीसी चेयरमैन पद के लिए दावेदारी पेश करने के पात्र हैं। आईसीसी के नियमों के अनुसार मनोहर दो और साल के लिए अपने पद पर रह सकते थे क्योंकि स्वतंत्र चेयरमैन के लिए अधिकतम तीन कार्यकाल की स्वीकृति है। अगर सुप्रीम कोर्ट से छूट नहीं मिलती है तो सौरव गांगुली आईसीसी अध्यक्ष बनने की तरफ कदम बढ़ा सकते हैं।लोढ़ा समिति की सिफारिशों के चलते गांगुली लगातार तीन साल से ज्यादा बोर्ड के किसी पद पर नहीं रह सकते हैं।

यह पढ़ें..भारत का यह गांव: यहां हर घर में हैं सैनिक, कई पीढ़ियों से चली आ रही परंपरा

पेशे से वकील 62 साल के मनोहर इससे पहले दो बार बीसीसीआई अध्यक्ष रहे। वह पहले 2008 से 2011 तक बीसीसीआई अध्यक्ष रहे और फिर अक्टूबर 2015 से मई 2016 तक दोबारा इस पद पर रहे।आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मनु साहनी ने मनोहर को उनकी नेतृत्व क्षमता और आईसीसी चेयरमैन के रूप में उन्होंने खेल के लिए जो भी किया उसके लिए धन्यवाद दिया। अगर इस बार भी भारत आईसीसी का चेयरमैन पद पाता है तो यह बीसीसीआई के लिए फायदेमंद हो सकता है।

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Suman  Mishra | Astrologer

Suman Mishra | Astrologer

एस्ट्रोलॉजी एडिटर

मैं वर्तमान में न्यूजट्रैक और अपना भारत के लिए कंटेट राइटिंग कर रही हूं। इससे पहले मैने रांची, झारखंड में प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया में रिपोर्टिंग और फीचर राइटिंग किया है और ईटीवी में 5 वर्षों का डेस्क पर काम करने का अनुभव है। मैं पत्रकारिता और ज्योतिष विज्ञान में खास रुचि रखती हूं। मेरे नाना जी पंडित ललन त्रिपाठी एक प्रकांड विद्वान थे उनके सानिध्य में मुझे कर्मकांड और ज्योतिष हस्त रेखा का ज्ञान मिला और मैने इस क्षेत्र में विशेषज्ञता के लिए पढाई कर डिग्री भी ली है Author Experience- 2007 से अब तक( 17 साल) Author Education – 1. बनस्थली विद्यापीठ और विद्यापीठ से संस्कृत ज्योतिष विज्ञान में डिग्री 2. रांची विश्वविद्यालय से पत्राकरिता में जर्नलिज्म एंड मास कक्मयूनिकेश 3. विनोबा भावे विश्व विदयालय से राजनीतिक विज्ञान में स्नातक की डिग्री

Next Story