×

PAKvsSL : बुलेटप्रूफ गाड़ियों में होटल पहुंची श्रीलंकाई टीम, पाक ने ऐसे किया रिएक्ट

वनडे और टी-20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज के लिए पाकिस्तान पहुंची श्रीलंका की टीम को हवाई अड्डे से ही राष्ट्राध्यक्षों के स्तर की सुरक्षा दी गई है। श्रीलंकाई टीम यहां सुरक्षा विशेषज्ञों का प्रतिनिधिमंडल के पहुंचने के कुछ घंटे बाद पहुंची।

Aditya Mishra
Published on: 7 Jun 2023 1:35 PM GMT
PAKvsSL : बुलेटप्रूफ गाड़ियों में होटल पहुंची श्रीलंकाई टीम, पाक ने ऐसे किया रिएक्ट
X

नई दिल्ली: वनडे और टी-20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज के लिए पाकिस्तान पहुंची श्रीलंका की टीम को हवाई अड्डे से ही राष्ट्राध्यक्षों के स्तर की सुरक्षा दी गई है। श्रीलंकाई टीम यहां सुरक्षा विशेषज्ञों का प्रतिनिधिमंडल के पहुंचने के कुछ घंटे बाद पहुंची।

खिलाड़ियों को भारी सुरक्षा के बीच ओल्ड कराची हवाई अड्डे से बुलेट प्रूफ कोस्टर (छोटी बस) और कार से सीधे होटल ले जाया गया। पाकिस्तान की टीम भी कराची पहुंच चुकी है।

ये भी पढ़ें...विराट से ज्यादा पैसे लेने वाला इंडियन क्रिकेट टीम का ये सदस्य

2009 में श्रीलंकाई टीम पर हुआ था हमला

श्रीलंकाई टीम पर मार्च 2009 के दौरे के दौरान लाहौर में आतंकी हमला हुआ था जिसमें छह खिलाड़ी घायल हुए थे। इस हमले में छह पाकिस्तानी पुलिसकर्मी और दो नागरिकों की मौत हो गयी थी।

इस हमले के बाद अधिकतर अंतरराष्ट्रीय टीमों ने पाकिस्तान का दौरा करने से इन्कार कर दिया था। श्रीलंका के भी दस शीर्ष खिलाड़ियों ने हमले की आशंका से दौरे से हटने का फैसला किया है।

श्रीलंका इस दौरे में 27 सितंबर से दो अक्टूबर के बीच तीन वनडे खेलेगा। ये तीनों मैच कराची में होंगे। इसके बाद लाहौर में पांच से नौ अक्टूबर के बीच तीन टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जाएंगे।

ये भी पढ़ें...ये 21 साल का क्रिकेटर देखना चाहता है अनुष्का शर्मा की लाइव परफाॅर्मेंस

इस हमले के बाद अधिकतर अंतरराष्ट्रीय टीमों ने पाकिस्तान का दौरा करने से इन्कार कर दिया था। श्रीलंका के भी दस शीर्ष खिलाड़ियों ने हमले की आशंका से दौरे से हटने का फैसला किया है।

श्रीलंका इस दौरे में 27 सितंबर से दो अक्टूबर के बीच तीन वनडे खेलेगा। ये तीनों मैच कराची में होंगे। इसके बाद लाहौर में पांच से नौ अक्टूबर के बीच तीन टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जाएंगे।

पाकिस्तान की टीम भी कराची पहुंच चुकी है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने सोशल मीडिया पर विडियो पोस्ट किया जिसमें श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के खिलाड़ी एयरपोर्ट पर नजर आ रहे हैं।

पाक ने इस खबर का किया खंडन

आतंकी हमले की धमकी मिलने के बाद भी श्रीलंकाई टीम पाकिस्तान के दौरे पर चली गई है, जहां उसे 3-3 मैचों की वनडे और टी20 सीरीज खेलनी है।

मंगलवार को श्रीलंका की 15 सदस्यीय टीम पाकिस्तान रवाना हुई। इस बीच खबर सामने आई कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने रिश्वत देकर श्रीलंकाई टीम को अपने यहां बुलाया है।

इस खबर का खंडन अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी पीसीबी के सीईओ वसीम खान ने किया है। वसीम खान ने कहा है कि पीसीबी एक रुपया भी श्रीलंकाई टीम को इस लिमिटेड ओवर्स की सीरीज के लिए नहीं दे रही। पाकिस्तानी मीडिया ने वसीम खान के इस बयान को प्रमुखता दी है।

पहले श्रीलंकाई टीम ने पाक दौरे से किया था मना

बता दें कि श्रीलंकाई खिलाड़ियों ने पाकिस्तान जाने से मना कर दिया था, लेकिन बाद में पाकिस्तान दौरे पर जाने के लिए टीम सहमत हो गई। इस कारण से कहा जा रहा था कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तान की छवि सुधारने के लिए श्रीलंकाई क्रिकेटरों को मोटी रकम दी है।

ये भी पढ़ें...दिग्गजों को फिरकी में उलझा चुका है ये क्रिकेटर, दुनिया के खुंखार गेंदबाजों में है शामिल

Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story