TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

इस पाकिस्तानी क्रिकेटर ने कहा- भारत डरपोक देश, परमाणु बम गिरा देंगे

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर जावेद मियांदाद(Javed Miandad) ने जम्मू कश्मीर(Jammu-Kashmir) से आर्टिकल 370(Article370) खत्म होने के बाद एक बड़ा बयान दिया है।  

Aditya Mishra
Published on: 20 Aug 2019 6:40 PM IST
इस पाकिस्तानी क्रिकेटर ने कहा- भारत डरपोक देश, परमाणु बम गिरा देंगे
X
इस पाकिस्तानी क्रिकेटर ने कहा- भारत डरपोक देश, परमाणु बम गिरा देंगे

स्पोर्ट्स डेस्क: पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर जावेद मियांदाद(Javed Miandad) ने जम्मू कश्मीर(Jammu-Kashmir) से आर्टिकल 370(Article370) खत्म होने के बाद एक बड़ा बयान दिया है।

शाहिद अफरीदी, शोएब अख्तर और सरफराज अहमद के बाद अब इस फेहरिस्त में पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर जावेद मियांदाद (Javed Miandad) भी शामिल हो गए हैं।

जावेद मियांदाद ने तो सभी हदें तोड़ते हुए हिंदुस्तान पर हमला करने की वकालत कर डाली है।

एक पाकिस्तानी चैनल से बातचीत करते हुए जावेद मियांदाद ने भारत को एक डरपोक देश बताया।

पढ़ें...

पाकिस्तानी क्रिकेटर आसिफ अली की बेटी का कैंसर से इंतकाल

एक और पाकिस्तानी क्रिकेटर पर फिक्सिंग मामले में 5 साल का प्रतिबंध

अब जावेद मियांदाद के फूटे ना’पाक’ बोल, कहा- मोदी नहीं जानते वो किस कौम को ललकार रहे

जावेद मियांदाद की गीदड़भभकी:

जावेद मियांदाद (Javed Miandad) से जब कश्मीर मुद्दे पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'अगर आपके पास लाइसेंसी हथियार है तो आपको हमला करना चाहिए।

ये हर जगह नियम है कि आप अपने बचाव में मार सकते हैं। जब उनकी लाशें घरों में जाएंगी तभी उनको अहसास होगा।'

जब जावेद मियांदाद से पूछा गया कि वो हिंदुस्तान के पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को क्या पैगाम देंगे तो उन्होंने कहा, 'मैं पहले भी कह चुका हूं भारत एक डरपोक देश है।

अभी तक इन्होंने किया क्या है? परमाणु बम हमने ऐसे ही नहीं रखा है, हमने चलाने के लिए रखा हुआ है। हमें मौका चाहिए और हम साफ कर देंगे।'

पढ़ें...

विराट कोहली ने किया कमाल, तोड़ा मियांदाद का 26 साल पुराना रिकॉर्ड

जडेजा-नेहरा ने लिया पाक के कलाकारों का पक्ष, कहा- उन्हें वापस भेजना गलत

आपको बता दें मियांदाद (Javed Miandad) से पहले शोएब अख्तर, पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद और शाहिद अफरीदी भी कश्मीर के मुद्दे पर विवादित बयान दे चुके हैं।

सरफराज अहमद ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा था, 'मैं अल्लाह से प्रार्थना करता हूं कि वो इस मुश्किल वक्त में हमारे कश्मीरी भाइयो की मदद करें।

हम उनकी तकलीफ समझते और महसूस करते हैं।पूरा पाकिस्तान उनके साथ खड़ा है।'

शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने संयुक्त राष्ट्र (UN) के सामने इस कश्मीर मुद्दे को ले जाने की मांग की थी। शोएब अख्तर ने भी विवादित ट्वीट कर कश्मीर मुद्दे पर अपनी राय रखी थी।



\
Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story