×

Tokyo Olympics Day 1 Live: जापान ने परेड कर कार्यक्रम का किया समापन

Tokyo Olympics Day 1: टोक्यो ओलंपिक गेम्स आज से शुरू हो गया है।

Network
Newstrack NetworkPublished By Chitra Singh
Published on: 23 July 2021 2:27 AM GMT (Updated on: 23 July 2021 2:03 PM GMT)

Tokyo Olympics Day 1: कोरोना वायरस के चलते इस बार ओलंपिक गेम का उद्घाटन समारोह बहुत भव्य नहीं रखा गया। भारत की तरफ से ओलंपिक उद्घाटन समारोह (Tokyo Olympics Games Opening Ceremony) में सिर्फ 18 खिलाड़ी ही शामिल हुए। महिला मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम और हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह भारतीय दल के ध्वज वाहक बने।

Live Updates

  • 23 July 2021 8:03 AM GMT

    टोक्यो ओलंपिक पर छाया कोरोना का खतरा

    टोक्यो ओलंपिक में कोरोना के 19 नए मामले सामने आए हैं। जानकारी के मुताबिक, ओलंपिक में अब तक कोरोना के कुल 100 मामले सामने आ चुके हैं।

  • 23 July 2021 7:30 AM GMT

    पीएम मोदी ने दी बधाई

    टोक्यो 2020 ओलंपिक और पैरालिंपिक के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा है, "हम दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के अविश्वसनीय प्रदर्शन के सीजन की प्रतीक्षा कर रहे हैं।"


  • 23 July 2021 7:04 AM GMT

    लवलीना ने प्री-क्वार्टर के लिए किया क्वालीफाई

    भारतीय मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन ने (Lovlina Borgohain) 27 जुलाई को होने वाले प्री-क्वार्टर के लिए क्वालीफाई करके टोक्यो ओलंपिक में एक कदम आगे बढ़ गई हैं। महिलाओं के वेल्टरवेट वर्ग के प्री-क्वार्टर में लवलीना की प्रतिद्वंदी जर्मनी की नदीन एपेज रहीं।

  • 23 July 2021 6:51 AM GMT

    दीपिका कुमारी (9) बनाम कर्मा (भूटान - 56) का वुमेंस इंडिविजुएल रैंकिंग राउंड 27 जुलाई को होगा।

  • 23 July 2021 6:49 AM GMT

    भारत को मिली जीत की उम्मीद

    तीरंदाजी के मिक्स्ड डबल टीम में भारत दीपिका कुमारी के साथ अतनु दास को स्पर्धा में उतार सकता है। वहीं मेंस इंडिविजुअल रैंकिंग राउंड में प्रवीण जाधव टॉप पर हैं।


  • 23 July 2021 5:48 AM GMT

    नौवां राउंड: अतनु से आगे आए प्रवीण

    नौवें राउंड में प्रवीण जाधव अतनु दास से आगे निकल चुके है। अतनु 9वें दौर में 52/60 की शूटिंग के बाद 30वें स्थान पर आ गए हैं।

    प्रवीण जाधव: 493 - 27वें

    अतनु दास: 492 - 30वां

    तरुणदीप राय: 488 - 37वें

  • 23 July 2021 5:29 AM GMT

    मिक्स्ड टीम में भारत पांचवें पायदान पर

    मिली जानकारी के अनुसार, मिक्स्ड टीम में वर्तमान में दक्षिण कोरिया, मैक्सिको, संयुक्त राज्य अमेरिका और जापान के बाद भारत 992 के स्कोर के साथ पांचवें स्थान पर है (दीपिका कुमारी - 663 + प्रवीण जाधव - 329)।

  • 23 July 2021 5:23 AM GMT

    भारतीय खिलाड़ियों निराशाजनक प्रदर्शन

    तीरंदाजी के मेंस रैंकिंग राउंड में भारतीय तीरंदाज प्रवीण जाधव, अतनु दास और तरुणदीप राय आधे अंक के साथ क्रमश: 30वें, 31वें और 45वें स्थान पर हैं।

    प्रवीण जाधव- 30वें (329/360, 12 10s, 4 Xs)

    अतनु दास- 31वें (329/360, 12 10s, 2 Xs)

    तरुणदीप राय- 45वें (323/360, 10 10s, 2 Xs)


  • 23 July 2021 4:54 AM GMT

    टोक्यो की भीषण गर्मी में रूसी तीरंदाज की मौत


  • 23 July 2021 4:46 AM GMT

    29वें पायदान पर खिसके अतनु

    भारतीयों के लिए ये राउंड निराशाजनक रहा। अतनु 29वें (220), प्रवीण 30वें (219) और तरुणदीप 48वें (214) पर खिसक गए। वहीं Muto को पीछे छोड़ वूजिन (Woojin) टॉप पर पहुंच गए हैं।

Chitra Singh

Chitra Singh

Next Story