×

विराट कोहली ने रचा इतिहास, इस मामले में बने दुनिया के पहले क्रिकेटर

विराट कोहली मॉर्डन क्रिकेट के बेस्ट बल्लेबाजों में शुमार हैं। कोहली इंस्टाग्राम पर 100 मिलियन में पहुंचने वाले खेल जगत के चौथे और ओवरऑल 23वें शख्सियत बन गए हैं।

Dharmendra kumar
Published on: 2 March 2021 11:56 AM IST
विराट कोहली ने रचा इतिहास, इस मामले में बने दुनिया के पहले क्रिकेटर
X
विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर बड़ी उपलब्धि हासिल की है। विराट के इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स की संख्या 100 मिलियन (10 करोड़) के पार पहुंच चुकी है।

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर बड़ी उपलब्धि हासिल की है। विराट के इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स की संख्या 100 मिलियन (10 करोड़) के पार पहुंच चुकी है। इस मामले में विराट कोहली दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए हैं, क्योंकि अभी तक किसी भी क्रिकेटर के नाम यह उपलब्धि नहीं है।

विराट कोहली मॉर्डन क्रिकेट के बेस्ट बल्लेबाजों में शुमार हैं। कोहली इंस्टाग्राम पर 100 मिलियन में पहुंचने वाले खेल जगत के चौथे और ओवरऑल 23वें शख्सियत बन गए हैं।

विराट के अलावा इस कल्ब में मशहूर एक्टर ड्वेन जॉनसन, फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो, नेमार और लियोनेल मेसी शामिल हैं। इस खास उपलब्धि के लिए आईसीसी ने विराट को बधाई दी है और किंग कोहली बताया है।

ये भी पढ़ें...अफरीदी का जन्मदिनः उम्र बना रहस्य, सोशल मीडिया पर हुए इस बात पर ट्रोल

प्रियंक चोपड़ा को छोड़ी पोछे

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा को पछाड़ दिया है। प्रियंका (60, मिलियन) फॉलोअर्स के साथ दूसरी और अभिनेत्री श्रद्धा कपूर (58 मिलियन) फॉलोअर्स के साथ भारतीय हैं।



ये भी पढ़ें...जानें कौन है कुंजारानीः इस खेल से बनी पहचान, भारत सरकार ने पद्मश्री से नवाजा

रोनाल्डो के सबसे ज्यादा फॉलोअर्स

दुनिया में सबसे ज्यादा इंस्टाग्राम फॉलोअर्स के मामले में फुटबॉल के स्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो हैं। रोनाल्डो के 266 मिलियन फॉलोअर्स हैं।

दुनियाभर में विराट की लोकप्रियता का डंका बज रहा है। इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स की संख्या 100 मिलियन पहुंचना सबूत है।

ये भी पढ़ें...आखिर कैसी होगी चौथे टेस्ट मैच की पिच, बीसीसीआई ने दिया बड़ा संकेत

4 मार्च से भारत और इग्लेंड के बीच चौथा टेस्ट

कप्तान विरा कोहली इस समय इंग्लैंड के खिलाफ 4 मैचों की टेस्ट सीरीज में व्यस्त हैं। भारत और इंग्लैंड के बीच यह मैच 4 मार्च से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा। भारतीय टीम सीरीज में 2-1 से आगे है। अगर भारतीय इस टेस्ट को ड्रॉ करा देती है या जीत जाती है, तो वह आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच जाएगी।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story