×

टेस्ट में बेस्ट स्मिथ और कोहली, जानें कौन कितना है आगे

मगर दोनों के आकड़ों को देखें तो बीते पांच सालों में स्मिथ का प्रदर्शन शानदार रहा है। वह इस दौर के सभी बल्लेबाजों से टेस्ट क्रिकेट में आगे हैं। टेस्ट क्रिकेट में स्मिथ जनवरी 2014 से लेकर अब तक तकरीबन 4000 रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में औसत के मामले में सबसे आगे हैं।

Manali Rastogi
Published on: 16 April 2023 1:24 AM GMT (Updated on: 16 April 2023 1:50 AM GMT)
टेस्ट में बेस्ट स्मिथ और कोहली, जानें कौन कितना है आगे
X
टेस्ट में बेस्ट स्मिथ और कोहली, जानें कौन कितना है आगे

नई दिल्ली: टेस्ट क्रिकेट में स्टीव स्मिथ ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। स्मिथ ने पहले स्थान पर कब्जा जमा लिया है। इसके साथ अब भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली दूसरे पायदान पर आ गए हैं। दरअसल, स्मिथ ने एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट में शानदार पारी खेली थी। उन्होंने टीम को जिताते हुए 185 रन बनाए थे।

यह भी पढ़ें: रेड अलर्ट जारी: अभी-अभी भीषण बारिश ने मचाया कहर, बाढ़ आने की संभावना

अब स्टीव स्मिथ 937 अंकों के साथ पहले पायदान पर हैं। हालांकि, अभी भी स्मिथ अपने दिसंबर 2017 के अंकों से 10 अंक पीछे हैं। स्मिथ का अब तक का सबसे सर्वश्रेष्ठ पॉइंट 947 रहा है। वहीं, कोहली स्मिथ से 34 अंक पीछे हैं। इसमें कोई दोराय नहीं कि स्मिथ अभी शानदार फॉर्म में हैं।

एशेज सीरीज में बनाए 671 रन

स्मिथ एशेज सीरीज में अब तक कुल 671 रन बना चुके हैं। इसमें उनका एक दोहरा शतक भी शामिल है। वहीं, विराट कोहली की बात करें तो वेस्ट इंडीज के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज से पहले वह वेस्ट इंडीज के खिलाफ लेकिन वेस्ट इंडीज टूर के दौरान दूसरे टेस्ट मैच में वह जीरो पर आउट हो गए। ऐसे में उनको अपनी रैंकिंग से हाथ धोना पड़ा। मगर कोहली के पास अभी भी पहले पायदान पर पहुंचने का मौका है।

यह भी पढ़ें: बहुत ही हॉट! अब ये कर देंगी करीना-दीपिका की बॉलीवुड से छुट्टी

दरअसल, साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 अक्टूबर से सीरीज शुरू होने वाली है। ऐसे में अगर कोहली अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो वह स्मिथ को पछाड़ सकते हैं। वैसे पहले पयादान हमेशा से स्मिथ और कोहली के बीच एक बेहतरीन फाइट और तगड़ा कॉम्पटिशन देखने को मिला है।

यह भी पढ़ें: एक्ट्रेस की चप्पल चोरी: विवादों में घिरने के बाद अब कर दिया ये कांड

मगर दोनों के आकड़ों को देखें तो बीते पांच सालों में स्मिथ का प्रदर्शन शानदार रहा है। वह इस दौर के सभी बल्लेबाजों से टेस्ट क्रिकेट में आगे हैं। टेस्ट क्रिकेट में स्मिथ जनवरी 2014 से लेकर अब तक तकरीबन 4000 रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में औसत के मामले में सबसे आगे हैं।

Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story