TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Virat Kohli vs Gautam Gambhir Video: झगड़े का खुला राज, अपने प्लेयर को गाली देने पर भड़के थे गंभीर, विराट से सख्त लहजे में कहा-तो

Virat Kohli vs Gautam Gambhir Video: लखनऊ के खिलाफ हुए मैच में लखनऊ ने जीत तो हासिल करने के बाद भी BCCI ने फाइन लगा दिया, आइए जानते है कारण...

Anshuman Tiwari
Published on: 3 May 2023 2:11 PM IST (Updated on: 3 May 2023 2:41 PM IST)
Virat Kohli vs Gautam Gambhir Video: झगड़े का खुला राज, अपने प्लेयर को गाली देने पर भड़के थे गंभीर, विराट से सख्त लहजे में कहा-तो
X
Virat Kohli vs Gautam Gambhir Video (Social Media)

Virat Kohli vs Gautam Gambhir Video: लखनऊ सुपरजाइंट्स और और आरसीबी के बीच लखनऊ में हुआ मुकाबला टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली और लखनऊ टीम के मेंटर गौतम गंभीर के बीच हुए जुबानी जंग को लेकर काफी चर्चाओं में है। गंभीर के पहले विराट कोहली की लखनऊ के कई अन्य खिलाड़ियों से भी भिड़ंत हुई थी। सोशल मीडिया पर यह झगड़ा चर्चा का विषय बना हुआ है। यूजर्स की ओर से तरह-तरह के कमेंट किए जा रहे हैं। हर कोई गौतम गंभीर और विराट कोहली के बीच हुई भिड़ंत का राज जानना चाहता है।

टीम इंडिया के चर्चित पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर और मौजूदा दौर के दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली के बीच हुई इस भिड़ंत का राज अब खुल गया है। इस भिड़ंत का सबसे बड़ा कारण यह था कि गंभीर अपनी टीम के खिलाड़ियों को कोहली की ओर से गालियां दिए जाने से भड़क गए थे। उन्होंने विराट कोहली से कहा था कि तुमने अगर मेरे खिलाड़ी को कुछ बोला है तो इसका मतलब है तुमने मेरी फैमिली को गाली दी है। बात बढ़ने पर गौतम ने कोहली से सख्त लहजे में यहां तक कहा था तो अब तुम मुझे सिखाओगे।

गंभीर और कोहली के बीच तीखी बहस

लखनऊ के इकाना स्टेडियम में हुए इस मैच में आरसीबी की टीम ने 18 रनों से जीत हासिल की थी। आरसीबी की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट पर 126 रन बनाए थे जबकि लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम 19.5 ओवर में 108 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी।

मैच खत्म होने के बाद विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच तीखी बहस हो गई थी। दोनों आपस में इस कदर भिड़ गए थे कि दूसरों खिलाड़ियों और स्टाफ को बीचबचाव करते हुए दोनों को अलग करना पड़ा। आरसीबी के कप्तान और फाफ डु प्लेसिस और लखनऊ टीम के अमित मिश्रा को भी बीच बचाव के लिए आगे आना पड़ा था।

दूसरे खिलाड़ियों से भी उलझे थे कोहली

गौतम गंभीर से हुई इस भिड़ंत से पहले विराट कोहली की लखनऊ के खिलाड़ी नवीन उल हक से भी भिड़ंत हो गई थी। लखनऊ टीम के ओपनर और वेस्टइंडीज के क्रिकेटर काइल मेयर्स के साथ भी विराट कोहली उलझ गए थे। बाद में वे गौतम गंभीर से भी उलझ गए थे। एक न्यूज़ एजेंसी की ओर से पूरे मामले का खुलासा किया गया है।

इस पूरे मामले के एक चश्मदीद का कहना है कि मैच खत्म होने के बाद मेयर्स और कोहली आपस में बातें कर रहे थे। इस दौरान मेयर्स ने कोहली से खुद को गालियां देने का कारण पूछा। इस पर कोहली का जवाब था कि वे उन्हें लगातार क्यों घूर रहे थे? इससे पहले अमित मिश्रा की ओर से भी अंपायर से शिकायत की गई थी कि कोहली लगातार नवीन उल हक को गालियां दे रहे हैं।

मेरे प्लेयर मतलब मेरी फैमिली को गाली दी

मैच के बाद मेयर्स और कोहली की बातचीत के दौरान गौतम गंभीर मेयर्स को अपने साथ ले जाने लगे। थोड़ी देर बाद ही कोहली की ओर से कुछ कहे जाने पर गंभीर और कोहली आपस में उलझ गए। गंभीर ने कोहली से पूछा क्या बोल रहा है बोल? इस पर कोहली का जवाब था कि मैंने जब आपको कुछ बोला ही नहीं है तो आप बीच में क्यों पूछ रहे हो?

कोहली की ओर से यह बात कहे जाने पर गंभीर ने तीखा जवाब दिया। उन्होंने कहा कि तुमने अगर मेरे प्लेयर को कुछ बोला है तो इसका मतलब साफ है कि तुमने मेरी फैमिली को गाली दी है। गंभीर की ओर से यह कहे जाने पर कोहली ने भी उन्हें जवाब दिया। कोहली का कहना था कि तो आप अपनी फैमिली को संभाल कर रखिए। इस पर जवाब देते हुए गंभीर का कहना था कि तो अब तुम मुझे सिखाओगे।

10 साल पहले भी हो चुकी है भिड़ंत

इस जुबानी जंग को लेकर आईपीएल की ओर से विराट कोहली और गौतम गंभीर दोनों के खिलाफ एक्शन लिया गया है। आईपीएल में दोनों की पूरी मैच फीस काट ली है। इसके साथ ही लखनऊ सुपरजायंट्स के गेंदबाज नवीन उल हक पर भी हिम्मत फीस का 50 फीसदी जुर्माना लगाया गया है। तीनों ही क्रिकेटरों ने अपने खराब आचरण को स्वीकार किया है।

कोहली और गंभीर के बीच इससे पहले 2013 के आईपीएल सीजन के दौरान भी भिड़ंत हो चुकी है। उस समय गौतम गंभीर कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान थे। वैसे गत 10 अप्रैल को भी लखनऊ और आरसीबी की टीमों के बीच मुकाबला हुआ था जिसमें लखनऊ की टीम को जीत हासिल हुई थी। इस मैच के बाद गौतम गंभीर और कोहली गले मिलते हुए नजर आए थे मगर पिछले मैच के दौरान दोनों के बीच फिर भिड़ंत हो गई।



\
Anshuman Tiwari

Anshuman Tiwari

Next Story