TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

रोहित शर्मा और विराट कोहली के झगड़े में कूदे वीरेंद्र सहवाग, बताई पूरी सच्चाई

वीरेंद्र सहवाग भारतीय टीम के ऐसे बल्लेबाज रह चुके हैं। जो जब फॉर्म में होते थे तो बड़े- बड़े गेंदबाजों की लाइन-लेंग्थ बिगाड़ देते थे।

Aditya Mishra
Published on: 26 Aug 2019 3:59 PM IST
रोहित शर्मा और विराट कोहली के झगड़े में कूदे वीरेंद्र सहवाग, बताई पूरी सच्चाई
X
रोहित और अश्विन को नहीं मिली जगह, विराट कोहली ने बताई वजह

स्पोर्ट्स डेस्क: वीरेंद्र सहवाग भारतीय टीम के ऐसे बल्लेबाज रह चुके हैं। जो जब फॉर्म में होते थे तो बड़े- बड़े गेंदबाजों की लाइन-लेंग्थ बिगाड़ देते थे।

सहवाग जितने अच्छे क्रिकेट फील्ड पर थे उतने ही अच्छे वह ऑफ द फील्ड यानी मैदान से बाहर हैं।

पढ़ें...

विराट कोहली नहीं तोड़ पायेंगे सचिन का यह रिकॉर्ड: वीरेंद्र सहवाग

वेस्टइंडीज दौरे के अंत तक विराट कोहली बनेंगे भारतीय क्रिकेट के सबसे बड़े कप्तान

विराट कोहली विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में खेलने को लेकर काफी उत्साहित, कही ये बातें

विराट-रोहित विवाद:

हम सब यह जानते हैं कि जिस तरह के विवाद की ख़बरें इस वक़्त भारतीय कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा के बीच आ रही हैं।

ऐसे विवाद को सहवाग झेल चुके हैं।

आपको याद होगा जब 2013 में ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में त्रिकोणीय सीरिज खेली जा रही थी

तब धोनी के रोटेशन प्रणाली अपनाने पर बवाल मचा था जिसमें सहवाग-धोनी के बीच मनमुटाव की ख़बरों ने काफी सुर्खियाँ बटोरीं थी।

पढ़ें...

रोहित के साथ झगड़े को लेकर कप्तान विराट कोहली ने दिया ये बड़ा बयान

इस खिलाड़ी के आउट होते ही कोच शास्त्री पर भड़क उठे विराट कोहली! वीडियो वायरल

मीडिया की मनघडत कहानी:

अभी हाल ही में जब सहवाग से विराट-रोहित पर सवाल पूछा गया तब सहवाग ने इसे मीडिया की मनघडत कहानी करार दिया।

उनका कहना था, "मेरे हिसाब से तो यह सबकुछ सिर्फ मीडिया का बनाया हुआ है।

बल्लेबाजी करते वक्त जब दोनों क्रीज पर साथ खड़े होते हैं तो वो बातें करते हैं।

फील्डिंग करते समय जब दोनों स्लिप में खड़े होते हैं उस समय भी दोनों आपस में बात करते नजर आते हैं।

इन सबके बाद मुझे तो कोई विवाद नहीं लगता। यह आप लोगों (मीडिया) की उपज है।"

आपको बताते चलें, रविवार को भारत की जीत में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की दूसरी पारी में की गई घातक गेंदबाज सबसे अहम रही।

बुमराह ने महज 7 रन देकर 5 विकेट हासिल किए।

पूर्व भारतीय ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने टीम इंडिया की गेंदबाज की जमकर तारीफ की है।



\
Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story