TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

टीम इंडिया और वेस्ट इंडीज के बीच पहला टी20 मैच आज

रोहित शर्मा और फिट होकर लौटे शिखर धवन पारी का आगाज करेंगे जबकि चौथे नंबर पर केएल राहुल का उतरना तय है। राहुल ने तीन साल पहले यहां 110 रन की नाबाद पारी खेली थी। वर्ल्ड कप में पांच शतक समेत सर्वाधिक रन बनाने वाले रोहित उस लय को कायम रखना चाहेंगे।

Manali Rastogi
Published on: 3 Aug 2019 9:50 AM IST
टीम इंडिया और वेस्ट इंडीज के बीच पहला टी20 मैच आज
X
टीम इंडिया और वेस्ट इंडीज के बीच पहला टी20 मैच आज

लॉडेरहिल: वेस्ट इंडीज और टीम इंडिया के बीच आज पहला टी20 मैच खेला जाना है। बता दें, टीम इंडिया वर्ल्ड कप के बाद आज टी20 श्रृंखला से क्रिकेट के मैदान पर उतर रही है। वहीं, टी20 सीरीज को लेकर कप्तान विराट कोहली ने कहा था कि सीरीज का मकसद नये खिलाड़ियों को परखना है जिनके नाम चयनकर्ताओं के जेहन में हैं।

यह भी पढ़ें: नई मुसीबत! देश के 15 राज्यों में मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

कोहली को सीमित ओवरों के प्रारूप में आराम दिये जाने की संभावना थी लेकिन स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को छोड़कर पूरी मजबूत टीम चुनी गई है। बुमराह 22 अगस्त से शुरू हो रही टेस्ट श्रृंखला खेलेंगे। ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को पूरे दौरे से आराम दिया गया है।

श्रेयस अय्यर और मनीष पांडे के लिये यह दौरा अहम

श्रेयस अय्यर और मनीष पांडे के लिये यह दौरा अहम होगा जिनका मकसद अपनी उपयोगिता साबित करना रहेगा। पांडे ने भारत के लिये आखिरी मैच नवंबर 2018 में और अय्यर ने फरवरी 2018 में खेला था। भारत के सामने चुनौती मध्यक्रम की समस्याओं से निजात पाने की भी होगी।

यह भी पढ़ें: इस स्कूल की एक क्लास में हो रहा था ‘रेप डेमो’, शिक्षकों की हुई पिटाई

पांडे और अय्यर दोनों वेस्टइंडीज दौरे पर गई भारत ए टीम का हिस्सा थे और अच्छी पारियां खेल चुके हैं। स्पिन हरफनमौला वाशिंगटन सुंदर और तेज गेंदबाज खलील अहमद तथा दीपक चाहर भी टी20 टीम में लौटे हैं। तेज गेंदबाज नवदीप सैनी और दीपक के भाई राहुल भी टीम में है।

रोहित शर्मा और शिखर धवन करेंगे पारी का आगाज

रोहित शर्मा और फिट होकर लौटे शिखर धवन पारी का आगाज करेंगे जबकि चौथे नंबर पर केएल राहुल का उतरना तय है। राहुल ने तीन साल पहले यहां 110 रन की नाबाद पारी खेली थी। वर्ल्ड कप में पांच शतक समेत सर्वाधिक रन बनाने वाले रोहित उस लय को कायम रखना चाहेंगे।

यह भी पढ़ें: आपके बच्चे में बढ़ेगा ‘सिक्सथ सेंस’, अगर बचपन से उसमें पैरेंट्स डालेंगे ये सारे ‘हैबिट्स’

कप्तान कोहली के साथ मतभेदों की खबरों के बीच उनका फोकस क्रिकेट पर रहेगा हालांकि कोहली इन खबरों का खंडन कर चुके है। इस दौरे से ऋषभ पंत पर अधिक जिम्मेदारी होगी क्योंकि महेंद्र सिंह धोनी के भविष्य को लेकर अनिश्चितताओं के बीच वह पहले विकेटकीपर के रूप में यहां आये हैं।

यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर में इसलिए मची है खलबली, यहां जानें पूरा मामला

दूसरी ओर टी20 क्रिकेट की सबसे खतरनाक वेस्टइंडीज टीम में कीरोन पोलार्ड और स्पिनर सुनील नारायण की वापसी हुई है। क्रिस गेल हालांकि वनडे श्रृंखला ही खेलेंगे। चोटिल आंद्रे रसेल को भी टी20 टीम में शामिल किया गया है। कोच फ्लायड रीफर ने कहा,‘‘ यह युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का अच्छा मिश्रण है। यह काफी रोमांचक मैच होंगे और दर्शकों को पूरा मनोरंजन मिलेगा।’’

टीमें :

भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत, कृणाल पंड्या, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, राहुल चाहर, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, दीपक चाहर, नवदीप सैनी।

वेस्टइंडीज : कार्लोस ब्रेथवेट (कप्तान), जान कैंपबेल, एविन लुईस, शिमरोन हेटमायेर, निकोलस पूरन, कीरोन पोलार्ड, रोवमैन पावेल, कीमो पाल, सुनील नारायण, शेल्डन कोटरेल, ओशेन थामस, एंथोनी ब्रेंबल, आंद्रे रसेल, खारी पियरे।



\
Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story