×

Women Asia Cup 2023: भारत 'ए' टीम का हुआ एलान, श्वेता सहरावत को मिला कप्तानी का जिम्मा

Women Asia Cup 2023: हांगकांग में होने वाले इमर्जिंग महिला एशिया कप के लिए बीसीसीआई ने शुक्रवार को भारतीय महिला 'ए' टीम का एलान किया। इस टीम की कमान श्वेता सहरावत को सौंपी गई है। बता दें श्वेता सहरावत अंडर-19 महिला विश्व कप विजेता टीम का भी हिस्सा रह चुकी है।

Suryakant Soni
Published on: 3 Jun 2023 5:01 PM IST
Women Asia Cup 2023: भारत ए टीम का हुआ एलान, श्वेता सहरावत को मिला कप्तानी का जिम्मा
X
Women Asia Cup 2023 (Pic Credit: Google Image)

Women Asia Cup 2023: हांगकांग में होने वाले इमर्जिंग महिला एशिया कप के लिए बीसीसीआई ने शुक्रवार को भारतीय महिला 'ए' टीम का एलान किया। इस टीम की कमान श्वेता सहरावत को सौंपी गई है। बता दें श्वेता सहरावत अंडर-19 महिला विश्व कप विजेता टीम का भी हिस्सा रह चुकी है। ऐसे में अब उन्हें एक बड़ी जिम्मेदारी मिली है। उनके अलावा अंडर-19 महिला विश्व कप टीम का हिस्सा रह चुकी पार्शवी चोपड़ा और सौम्या तिवारी को भी इस टीम में जगह मिली है।

12 से 21 जून तक खेला जाएगा टूर्नामेंट:

बता दें इस बार इमर्जिंग एशिया कप का आयोजन हांगकांग में होने जा रहा है। इस टूर्नामेंट की शुरुआत 12 जून से होगी। जबकि इसका फाइनल मुकाबला 21 जून को खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में कुल आठ टीमें हिस्सा ले रही है। जिनको दो अलग-अलग ग्रुप में बांटा गया है। टीम इंडिया को ग्रुप-ए में जगह मिली है। इसके अलावा इस ग्रुप में मेजबान हांगकांग, थाइलैंड और पाकिस्तान की टीम शामिल है। भारतीय टीम इस खिताब को जीतने की प्रबल दावेदार मानी जा रही है।

कौन है टीम की कप्तान श्वेता सहरावत..?

बता दें इस टूर्नामेंट के लिए बीसीसीआई ने 14 सदस्यीय भारतीय ए टीम का एलान कर दिया है। इसमें कप्तानी का जिम्मा श्वेता सहरावत को सौंपा है। श्वेता सहरावत अंडर-19 महिला विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा रह चुकी है। उन्होंने अंडर-19 महिला विश्व कप में अपनी बल्लेबाज़ी से सभी को हैरान कर दिया था। श्वेता ने टीम की तरफ से सर्वाधिक रन बनाते हुए 7 मैचों में कुल 297 रन बनाए थे, इसमें 3 अर्धशतक भी शामिल थे।

इंडिया ए महिला टीम:

श्वेता सहरावत (कप्तान), सौम्या तिवारी (उपकप्तान), तृषा गोंगडी, मुस्कान मलिक, श्रेयांका पाटिल, कनिका आहूजा, उमा क्षेत्री (विकेटकीपर), ममता मदीवाला (विकेटकीपर), तितास संधु, यशश्री एस, काशवी गौतम, पार्शवी चोपड़ा, मन्नत कश्यप और बी अनुषा।

Suryakant Soni

Suryakant Soni

Next Story