TRENDING TAGS :
World Cup 2011 का फाइनल जीतने वाली भारतीय टीम के 11 में से 10 प्लेयर ले चुके हैं संन्यास, बचा है सिर्फ एक खिलाड़ी
World Cup 2011 में भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा रही टीम प्लेयर्स में लगभग सभी क्रिकेट से सन्यास ले चुके है। 2011 में दूसरी बार वर्ल्ड कप का खिताब जीता था। भारतीय टीम को आईसीसी वर्ल्ड कप टॉफी जीते हुए लगभग 12 साल पूरे हो चुके हैं और इस टीम के लगभग सभी खिलाड़ी खेल से संन्यास ले चुके हैं लेकिन एक खिलाड़ी अभी भी बचा हुआ जो 2027 का ICC वर्ल्ड कप भी खेल सकता हैं।
World Cup 2011: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की कैपटेंसी में भारत ने दूसरी बार वनडे विश्व कप के खिताब अपने नाम कर जीत से कब्जा जमाया था। उस दौरान विश्व कप 2011 (World Cup 2011) खेलने के समय जितने भी प्लेयर्स भारतीय टीम के प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बने हुए थे, वर्तमान में उनमें से पूरे 11 खिलाड़ियों में लगभग 10 खिलाड़ियों ने क्रिकेट मैच में सन्यास ले लिया है। मात्र एक ही खिलाड़ी ऐसा है जो अभी भी भारतीय टीम का हिस्सा बनकर टीम इंडिया के लिए लगातार क्रिकेट खेल रहा है। इसके साथ ही इस खिलाड़ी से आने वाले विश्व कप 2027 में भी अपने खेल के प्रर्दशन से जलवा बिखेरने की उम्मीद लगाई जा रही है।
2011 के प्लेइंग 11 में से रिटायर हुए 10 खिलाड़ी
भारतीय क्रिकेट टीम के उन 11 खिलाड़ियों के नाम के बारे में बताएं जिन्होंने 2011 के वर्ल्ड कप में फाइनल में श्रीलंका के टीम को हराया था। तब इस लिस्ट में कई बड़े नाम शामिल हैं जैसे, हरभजन सिंह, मुनाफ पटेल, वीरेंद्र सहवाग, गौतम गंभीर, सचिन तेंदुलकर, एम एस धोनी, विराट कोहली, युवराज सिंह,एस श्रीसंत, जहीर खान और सुरेश रैना थे। यह वही 11 प्लेइंग 11 के प्लेयर्स है जो श्रीलंका के खिलाफ फाइनल मैच के लिए मैदान पर उतरे थे और जीतकर विश्व कप को इंडिया के नाम किया था। यह सभी जानते होंगे की इन 11 खिलाड़ियों में 10 ने क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। केवल एक ही खिलाड़ी बचा है जिसने क्रिकेट से रिटायरमेंट नहीं लिया है। ऐसे कायस लगाए जा रहे हैं कि विराट कोहली जिन्होंने फिलहाल में 2023 का विश्व कप खेला है इसी के साथ 2027 में भी वनडे विश्व कप का मैच खेल सकते है।
अबतक तीन विश्व कप का रिकॉर्ड कोहली का,
आपको बता दें कि क्रिकेट के किंग कहे जाने वाले विराट कोहली ने अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत वर्ष 2008 में की थी। जिसके बाद से तब से लेकर अब तक विराट कोहली ने world cup 2011, 2015 और 2019 का वनडे विश्व कप(ODI World Cup) खेला हैं। ऐसी अटकलें लगाई जा रही है कि विराट कोहली की फॉर्म और हेल्थ फिटेनस ऐसे ही फिट एन फाइन रही तब उनके 2023 के वनडे विश्व कप के साथ-साथ 2027 का विश्व कप भी खेलने की उम्मीद भी जताई जा सकती हैं। इस समय विराट कोहली की उम्र पूरे 33 साल की है। 2027 के विश्व कप के दौरान तक वे 38 साल के हो जाएंगे। ऐसे में क्रिकेट के किंग कहे जाने वाले विराट कोहली भारत के लिए कुल पांच विश्व कप खेलने आंकड़ा पार कर सकते हैं। इस साल 2023 में वें भारत के लिए अपना चौथा विश्व कप खेलने की तैयारी में है।
2011 के विश्व कप फाइनल में श्री लंका को दी थी शिकस्त,
विश्व कप 2011 का मैच संयुक्त रूप से भारत, बांग्लादेश और श्रीलंका इन देशों की मेजबानी में खेला गया था। लगभग 28 साल पहले 1983 में भारत ने इतिहास में पहली बार कपिल देव की कप्तानी में क्रिकेट का वनडे विश्व कप खेलकर अपने नाम जीत किया था। उस समय वनडे मैच के मुकाबले 60 ओवर के खेले जाते थे। उसके बाद भारतीय टीम ने 28 साल के बाद एमएस धोनी की कैप्टेंसी में वनडे विश्व कप पर अपना कब्जा जमाया। विश्व कप 2011 को जीतकर भारत ने दोबारा क्रिकेट का इतिहास रच दिया था। उस जीत के साथ भारतीय टीम un देशों में शामिल हुई थी जिसने 1 से अधिक बार विश्व कप जीता था इस लिस्ट में वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बाद विश्व की तीसरी ऐसी टीम भारत बनी थी, जिसने दो बार या इससे अधिक बार विश्व कप पर अपना कब्जा जमाया था।