×

IND-PAK बॉर्डर पर जश्न का माहौल, BSF ने टीम इंडिया की जीत को लेकर कही ये बात

जम्मू के आरएस पुरा स्थित सुचेतगढ़ फर्स्ट लाइन पर जवानों ने इस मैच को लेकर जश्न मनाया। वहीं यहां आने वाले पर्यटकों में भी आज के मैच को लेकर भारी जोश दिखा। उधर पाकिस्तान की तरफ से भी भारी संख्या में पर्यटक सीमा पर पहुंचकर जश्न मना रहे हैं।

Aditya Mishra
Published on: 16 Jun 2019 5:40 PM IST
IND-PAK बॉर्डर पर जश्न का माहौल, BSF ने टीम इंडिया की जीत को लेकर कही ये बात
X

जम्मू: विश्व कप 2019 का सबसे बड़ा मुकाबला शुरू हो चुका है। काली घटाओं के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी का निमंत्रण दिया है।

इस मैच को लेकर देश में जहां पूरी तरह से गहमागहमी बनी हुई है। वहीं देश की सरहदों पर तैनात जवानों में भी भारी जोश देखने को मिल रहा है। जम्मू में बीएसएफ के जवानों ने भी भारत की जीत के लिए कामना की है।

ये भी पढ़ें...जानें किस बात पर क्रिकेटर रोहित शर्मा ने कहा ‘अब नहीं करूंगा तो कब करूंगा’

जम्मू के आरएस पुरा स्थित सुचेतगढ़ फर्स्ट लाइन पर जवानों ने इस मैच को लेकर जश्न मनाया। वहीं यहां आने वाले पर्यटकों में भी आज के मैच को लेकर भारी जोश दिखा। उधर पाकिस्तान की तरफ से भी भारी संख्या में पर्यटक सीमा पर पहुंचकर जश्न मना रहे हैं।

समाचार लिखे जाने तक भारत ने 24 ओवर के बाद एक विकेट खोकर 136 रन बना लिए हैं। रोहित शर्मा (69) और विराट कोहली (1) क्रीज पर मौजूद हैं।

इस बीच पाकिस्तानी खिलाड़ी दो बार रन आउट के सुनहरे मौके गंवा चुके थे। एक बार आंख जमने के बाद रोहित ने गेयर शिफ्ट करते हुए 35 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। शानदार फॉर्म में चल रहे रोहित की यह मौजूदा विश्व कप और वन-डे इंटरनेशनल में पाकिस्तान के खिलाफ लगातार तीसरी फिफ्टी है।

ये भी पढ़ें...मोदी ने भारतीय क्रिकेट टीम का बढ़ाया हौसला कहा, मैच जीतो और दिल भी

इस महामुकाबले में दोनों ही टीम में कुछ बड़े बदलाव किए हैं। चोटिल शिखर धवन की जगह विजय शंकर को प्लेइंग इलेवन में मौका मिला है। दूसरी ओर पाकिस्तान ने भी टीम में स्पिनर्स को जगह दी है।

इन सब के बीच मौसम भी पूरे मैच में काली नजर बनाया हुआ है। फिलहाल मैनचेस्टर में जरूर बारिश नहीं हो रही है, लेकिन एक्यूवेदर डॉट कॉम के मुताबिक स्थानीय समयानुसार दोपहर 3 बजे, शाम 5 बजे, रात 8 और रात 9 बजे बारिश का पूर्वानुमान है। ऐसे में पूरे 50 ओवर का मैच होना मुश्किल लग रहा है। बता दें कि वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान के बीच 6 मुकाबले हुए हैं, जिसमें हर बार भारत ही जीता है।

ये भी पढ़ें...युवराज सिंह बोले- क्रिकेट को अलविदा कहने का सही समय



Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story