×

World Cup 2023: पाकिस्तान का विश्व कप में खेलना तय नहीं, सुरक्षा दल के दौरे के बाद ही सरकार करेगी अंतिम फैसला

World Cup 2023: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के इस रुख से अभी तक ऊहापोह की स्थिति बनी हुई है। पीसीबी का कहना है कि सरकार की मंजूरी मिलने के बाद ही पाकिस्तानी टीम का भारत दौरा संभव होगा।

Anshuman Tiwari
Published on: 1 July 2023 2:07 PM IST
World Cup 2023: पाकिस्तान का विश्व कप में खेलना तय नहीं, सुरक्षा दल के दौरे के बाद ही सरकार करेगी अंतिम फैसला
X
World Cup 2023 (photo: social media )

World Cup 2023: भारत में इस साल होने वाले वनडे विश्व कप का पूरा कार्यक्रम जारी किया जा चुका है मगर अभी तक पाकिस्तान की ओर से इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में हिस्सा लेने की पुष्टि नहीं की गई है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के इस रुख से अभी तक ऊहापोह की स्थिति बनी हुई है। पीसीबी का कहना है कि सरकार की मंजूरी मिलने के बाद ही पाकिस्तानी टीम का भारत दौरा संभव होगा।

दूसरी ओर पाकिस्तान की सरकार ने देश के सुरक्षा दल को भारत भेजने का फैसला किया है। पाकिस्तान सरकार से जुड़े सूत्रों का कहना है कि सुरक्षा दल की रिपोर्ट के आधार पर ही पाकिस्तानी टीम के भारत दौरे के संबंध में कोई फैसला लिया जाएगा। अगर सुरक्षा दल की रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं रही तो पाकिस्तानी टीम इस बार वनडे विश्व कप से दूरी बना सकती है।

15 अक्टूबर को होना है भारत-पाक का मुकाबला

वनडे विश्व कप की शुरुआत 5 अक्टूबर को होने वाली है और यह टूर्नामेंट 19 नवंबर तक खेला जाएगा। यह पहला मौका है जब भारत विश्व कप की अकेले मेजबानी कर रहा है। इससे पूर्व 1987 और 2011 में भारत ने संयुक्त रूप से इस टूर्नामेंट का आयोजन किया था। 46 दिनों तक चलने वाले इस विश्वकप के दौरान 10 टीमें 48 मैच खेलेंगी। भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले पर सबकी निगाहें लगी हुई हैं और यह बहुप्रतीक्षित मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 15 अक्टूबर को खेला जाना है। वैसे अभी तक पाकिस्तानी टीम के टूर्नामेंट में भाग लेने की पुष्टि नहीं हो सकी है।

पाकिस्तान सरकार भेजेगी सुरक्षा दल

इस बीच पाकिस्तान के खेल मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तानी टीम के दौरे के संबंध में आखिरी फैसला सुरक्षा दल की रिपोर्ट के आधार पर किया जाएगा। अधिकारी के मुताबिक बकरीद की छुट्टियों के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के नए अध्यक्ष का चुनाव किया जाएगा। चुनाव प्रक्रिया पूरी होने के बाद विदेश और आंतरिक मंत्रालय मिलकर सुरक्षा दल के दौरे के संबंध में फैसला लेंगे।

पाकिस्तान के सुरक्षा प्रतिनिधिमंडल में पीसीबी के अधिकारियों को भी शामिल किया जाएगा। पाकिस्तान का सुरक्षा दल उन शहरों का दौरा करेगा जहां पाकिस्तान की टीम को विश्व कप के दौरान अपने मैच खेलने हैं। सुरक्षा प्रतिनिधिमंडल का मुख्य काम विभिन्न शहरों में की गई सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लेना है।

सुरक्षा दल की रिपोर्ट पर होगा फैसला

खेल मंत्रालय के अधिकारी ने कहा कि पाकिस्तान सरकार इस प्रतिनिधिमंडल की रिपोर्ट के आधार पर ही दौरे के संबंध में आखिरी फैसला लेगी। अधिकारी ने बताया कि अगर रिपोर्ट पॉजिटिव रही तभी दौरे को हरी झंडी दिखाई जा सकती है। अगर किसी वेन्यू को बदलने की जरूरत महसूस की जाएगी तो उसका उल्लेख भी रिपोर्ट में किया जाएगा। अधिकारी ने बताया कि अगर रिपोर्ट में किसी प्रकार की कमी या चिंता का उल्लेख होगा तो इस बाबत आईसीसी और बीसीसीआई से चर्चा की जाएगी।

पाकिस्तान पहले भी भेज चुका है सुरक्षा दल

वैसे पाकिस्तान की ओर से इस तरह का कदम पहले भी उठाया जा चुका है। पाकिस्तान की टीम जब 2016 में टी 20 विश्व कप के लिए भारत के दौरे पर पहुंची थी तो उस समय भी सरकार ने पहले सुरक्षा प्रतिनिधिमंडल को भारत भेजा था। सुरक्षा प्रतिनिधिमंडल की रिपोर्ट के आधार पर ही धर्मशाला में होने वाला मैच कोलकाता स्थानांतरित किया गया था।

पाकिस्तान सरकार के सूत्रों का कहना है कि देश के सुरक्षा दल के दौरे की रिपोर्ट के बाद ही पाकिस्तानी टीम के दौरे के संबंध में आखिरी फैसला लिया जा सकता है। अगर सुरक्षा दल को कोई खामी नहीं दिखी तभी सरकार की ओर से पीसीबी को दौरे की मंजूरी दी जाएगी। अभी तक इसी नियम का पालन होता रहा है।

इस तरह अब पाकिस्तानी क्रिकेट टीम का भारत दौरा पूरी तरह सुरक्षा दल की रिपोर्ट पर ही निर्भर रहेगा। दूसरी ओर आईसीसी सूत्रों का कहना है कि यदि पाकिस्तान की टीम का भारत दौरा रद्द हो जाता है तो वर्ल्ड कप क्वालीफायर से दो की जगह तीन टीमों को मौका दिया जाएगा।



Anshuman Tiwari

Anshuman Tiwari

Next Story