TRENDING TAGS :
World Cup Final IND vs AUS: रोहित ब्रिगेड के पास 20 साल बाद बदला लेने का मौका,फाइनल में दूसरी बार आज ऑस्ट्रेलिया से भिड़ंत
World Cup Final IND vs AUS: दोनों मजबूत टीमों के बीच आज रोमांचक फाइनल मुकाबले की उम्मीद जताई जा रही है। इससे पूर्व 2003 के वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबले में दोनों टीमों के बीच भिड़ंत हुई थी जिसमें ऑस्ट्रेलिया की टीम ने बड़ी जीत हासिल की थी।
World Cup Final IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमों के बीच आज होने वाले आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले पर पूरी दुनिया की निगाहें लगी हुई हैं। इस पूरे वर्ल्ड कप के दौरान टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया है और अपने सारे 10 मैच जीतकर फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी है। दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अपने शुरुआती दो मैच गंवा दिए थे मगर उसके बाद टीम ने लगातार आठ मैच जीत कर फाइनल में प्रवेश किया है।
ऐसे में दोनों मजबूत टीमों के बीच आज रोमांचक फाइनल मुकाबले की उम्मीद जताई जा रही है। इससे पूर्व 2003 के वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबले में दोनों टीमों के बीच भिड़ंत हुई थी जिसमें ऑस्ट्रेलिया की टीम ने बड़ी जीत हासिल की थी। ऐसे में रोहित ब्रिगेड के पास आज 20 साल पुरानी उस हार का बदला लेने का बड़ा मौका है।
ICC ODI World Cup Fact: विश्व कप का रोचक इतिहास, 12 साल से मेजबान टीम बनी है विश्व विजेता
2003 में ऑस्ट्रेलिया से हार गया था भारत
2003 के वर्ल्ड कप के फाइनल में जब भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमों का आमना सामना हुआ था तो ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 125 रनों से जीत हासिल की थी। 2003 के फाइनल मुकाबले के दौरान टीम इंडिया के कप्तान सौरव गांगुली ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ दो विकेट के नुकसान पर 359 रनों का विशाल स्कोर बना डाला था। उस मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान रिकी पोंटिंग ने 140 रनों की शानदार नाबाद पारी खेली थी।
360 रनों का लक्ष्य हासिल करने के लिए उतरी टीम इंडिया की बल्लेबाजी लड़खड़ा गई थी और पूरी टीम 49.2 ओवर में 234 रनों के स्कोर पर ऑलआउट हो गई थी। फाइनल मुकाबले के दौरान भारत की ओर से वीरेंद्र सहवाग ने सबसे बड़ी 82 रनों की पारी खेली थी।
20 साल बाद हिसाब चुकाने का मौका
अब बीस साल बाद दोनों टीमों का एक बार फिर वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में आमना-सामना होने जा रहा है। 2003 के वर्ल्ड कप के दौरान आस्ट्रेलिया की टीम अपने सभी मैच जीत कर विश्व विजेता बनने में कामयाब हुई थी और उसी तरह इस बार टीम इंडिया विश्व कप की शुरुआत के साथ ही विजय रथ पर सवार है। इस वर्ल्ड कप के दौरान ग्रुप मैच में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया था।
ऐसे में क्रिकेट फैंस को आज फाइनल मुकाबले के दौरान टीम इंडिया से काफी उम्मीदें हैं। टीम इंडिया की जीत के लिए पूरे देश में दुआएं मांगी जा रही हैं। क्रिकेट फैंस का मानना है कि यदि भारत आज ऑस्ट्रेलिया की टीम को हराने में कामयाब रहा तो 20 साल पुरानी उस हार का हिसाब बराबर हो जाएगा।
चौथी बार फाइनल में पहुंची टीम इंडिया
टीम इंडिया चौथी बार वनडे विश्व कप के फाइनल मुकाबले में पहुंची है। इससे पूर्व टीम इंडिया 1983, 2003 और 2011 में विश्व कप के फाइनल मुकाबले में पहुंची थी। 1983 और 2011 में भारत को फाइनल मुकाबले में जीत हासिल हुई थी जबकि 2003 में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था। इस तरह भारत के पास आज 12 साल बाद एक बार फिर विश्व कप जीतने का बड़ा मौका है। भारत के सामने पांच बार की विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया की टीम है मगर टीम इंडिया के प्रचंड फॉर्म को देखते हुए आज क्रिकेट फैंस को विश्व कप जीतने की पूरी उम्मीद है।
दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम में आज सवा लाख से अधिक दर्शक एक-एक गेंद पर भारत की हौसला अफजाई के लिए मौजूद रहेंगे। क्रिकेट के दिग्गजों का भी मानना है कि उन्होंने आज तक इतनी बेहतरीन भारतीय टीम नहीं देखी। ऐसे में आज भारतीय टीम विश्व कप जीतने का बड़ा चमत्कार दिखा सकती है।
World cup final 2023: खालिस्तानी आतंकी ने वर्ल्ड कप फाइनल मैच ठप करने की धमकी दी
पांच बार की चैंपियन है ऑस्ट्रेलियाई टीम
दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया की टीम सातवीं बार विश्व कप के फाइनल मुकाबले में पहुंची है। इनमें से दो बार ऑस्ट्रेलिया की टीम को हार का सामना करना पड़ा था। 1975 में वेस्टइंडीज की टीम ने ऑस्ट्रेलिया को हराया था जबकि 1996 में श्रीलंका की टीम ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर विश्व कप जीत लिया था।
ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 1987, 1999, 2003, 2007 और 2015 में विश्व कप जीतने में कामयाबी हासिल की थी। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया की टीम आज छठवीं बार विश्व कप जीतने का प्रयास करेगी जबकि टीम इंडिया के पास आज तीसरी बार वनडे विश्व कप जीतने का बड़ा मौका है।