×

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से पहले रोहित शर्मा का बड़ा बयान आया सामने, कहा- जीतना ही हमारे लिए सबकुछ

WTC Final 2023: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच की शुरुआत में अब महज कुछ घंटे ही शेष रह गए। इसको लेकर मंगलवार यानी आज टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने इस मैच को लेकर और प्लेइंग 11 को लेकर बड़ी बात मीडिया के सामने रखी।

Suryakant Soni
Published on: 7 Jun 2023 12:03 AM IST
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से पहले रोहित शर्मा का बड़ा बयान आया सामने, कहा- जीतना ही हमारे लिए सबकुछ
X
WTC Final 2023 (Photo: Twitter)

WTC Final 2023: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच की शुरुआत में अब महज कुछ घंटे ही शेष रह गए। इसको लेकर मंगलवार यानी आज टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने इस मैच को लेकर और प्लेइंग 11 को लेकर बड़ी बात मीडिया के सामने रखी। रोहित शर्मा ने इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऑस्ट्रेलिया की टीम को चेताया और कहा कि ''फाइनल मैच में सिर्फ हमारा लक्ष्य जीत ही होगा।'' इसके अलावा रोहित शर्मा ने टीम इंडिया के भविष्य को लेकर भी कुछ बातें शेयर की। चलिए जानते हैं रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्या-क्या कहा..?

जीतना ही हमारे लिए सबकुछ: रोहित शर्मा

टीम इंडिया के कप्तान ने मंगलवार को हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए अपने खिलाड़ियों को जीत का सन्देश दिया। इस बड़े मुकाबले से पहले रोहित शर्मा काफी कॉन्फिडेंट लग रहे थे। उन्होंने कहा कि ''टेस्ट क्रिकेट क्रिकेट में अधिक चुनौती वाला फॉर्मेट माना जाता है और यह खिताब जीतना ही हमारे लिए सबकुछ होगा। इस टीम के साथ मैं आगे 1-2 ICC खिताब जीतना चाहता हूं।" पिच और परिस्थितियां को देखते हुए हमें मैच से पहले तय करना होगा कि अंतिम प्लेइंग 11 में किसको रखना हैं।''

शुभमन गिल की जमकर तारीफ़:

बता दें इसके साथ ही रोहित शर्मा ने अपने खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की। इसमें उन्होंने खासकर शुभमन गिल के लिए बड़ी बात कहीं। रोहित शर्मा ने कहा कि ''इस मैच में शुभमन गिल से उनको काफी उम्मीद हैं। वो इससे पहले कई मौकों पर बड़ी पारियां खेल चुके हैं। इंग्लैंड में भी उन्होंने बड़ा धमाका किया था। टीम को उम्मीद हैं कि वह ज्यादा देर तक विकेट पर टिकेंगे तो बड़ा स्कोर बना देंगे।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए दोनों टीमें:

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, इशान किशन, केएस भरत (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज, जयदेव उनादकट

ऑस्ट्रेलिया टीम: पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ (उप-कप्तान) स्कॉट बोलैंड, डेविड वार्नर एलेक्स केरी, कैमरन ग्रीन, मार्कस हैरिस, नाथन लियोन, टॉड मर्फी, माइकल नासेर, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, मारनस लबसचगने, मिशेल स्टार्क।

Suryakant Soni

Suryakant Soni

Next Story