×

Hero Glamour X-tech में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी फंक्शन, ‘इंटीग्रेटेड USB चार्जिंग’जैसे जबरदस्त फीचर्स, तस्वीरें हुईं लीक

Hero Glamour X-tech: हीरो कंपनी की बाइक हीरो ग्लैमर नए फीचर्स के साथ स्पोर्ट्स मॉडल में बाजार में उतरने के लिए तैयार है |

Jyotsna Singh
Published on: 20 April 2023 6:03 PM IST
Hero Glamour X-tech में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी फंक्शन, ‘इंटीग्रेटेड USB चार्जिंग’जैसे जबरदस्त फीचर्स, तस्वीरें हुईं लीक
X
हीरो ग्लैमर एक्स-टेक लांच के लिए तैयार

Hero Glamour: देश की बड़ी कंपनी के नाम में शुमार Hero ऑटोमेकर कंपनी ने अपनी बाइक्स के साथ ही साथ फोर व्हीलर्स सेगमेंट में भी खूब नाम कमाया है। साथ ही अपने बेहतरीन प्रोडट्स की तकनीक और बिक्री के मामले में कई नए रिकॉर्ड बनाए हैं। यह कंपनी लगातार अपने नए कीर्तिमान गढ़ने के लिए अपने प्रोडक्ट्स की क्वालिटी के साथ ही साथ उसकी संख्या बढ़ाने पर तेज़ी से काम कर रही है। ऑटोमोबाइल की फील्ड में काफी आगे जाने की सोच लेकर चलने वाली इस कंपनी ने अपनी गाड़ियों को नया रूप देने का प्लान तैयार कर लिया है।

हीरो कंपनी के टू व्हीलर सेगमेंट की रेंज Xtec के बाद अब स्पोर्ट्स मॉडल पर अपनी नई रेंज को लॉन्च करने की तैयारी कंपनी कर रही है। इसी कड़ी में स्पोर्ट्स मॉडल में एक नई बाइक Hero Glamour नए रंग और फीचर्स के साथ लॉन्च होने जा रही है। स्पोर्ट्स बाइक सेगमेंट में हीरो कंपनी ने खुद को प्रतिस्पर्धा में शामिल करने के लिए अपने अपकमिंग मॉडल्स को नए अवतार में लॉन्च करने की दिशा में पूरी तैयारी कर चुकी है। आइए जानते हैं हीरो कंपनी की इस अपकमिंग स्पोर्ट्स बाइक से पहले वाले सेगमेंट Glamour x-tech से जुड़े डिटेल्स....

Hero Glamour X-tech माइलेज

10 लीटर का फ्यूल टैंक लेकर आने वाली Glamour, 55 kmpl माइलेज का दावा करती है, इसका मतलब ये की टैंक फुल करने पर 550 किलोमीटर की दूरी बड़ी ही आसानी से तय की जा सकती है। ब्लूथूत कनेक्टिविटी के साथ बाइक में मिलने वाले 5 गेयर बॉक्स आपके सफर का मजा बढ़ाने वाले हैं। Glamour स्पोर्ट्स में इस बाइक से कुछ बेसिक फीचर्स को लिया जाएगा, जिसमें डिजिटल डिस्प्ले सबसे पहले होने वाला है। इसमें अलग से जीपीएस नेविगेशन, रियल टाइम लोकेशन की सुविधा जुड़ने वाली है।

Hero Glamour X-tech के फीचर्स

कंपनी अपनी इस बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी फंक्शन, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन सिस्टम, ‘इंटीग्रेटेड USB चार्जिंग’, कॉल और SMS अलर्ट के साथ गूगल मैप कनेक्टिविटी भी उपलब्ध कराती है। इसके साथ ही इसमें आपको हाई-लेवल क्लस्टर में गियर पोजीशन इंडिकेटर, इको मोड, टैकोमीटर और रियल टाइम माइलेज इंडिकेटर (RTMi) जैसे फीचर्स भी देखने को मिल जाते हैं। कंपनी ने अपनी इस बाइक के लुक को इम्प्रूव किया है। इसमें आपको पहले से बेहतर LED हेडलैंप मिलता है। कंपनी की माने तो इस बाइक में लगी LED दूसरे बाइक्स की तुलना में 34 प्रतिशत ज्यादा रोशनी देती है। वहीं इसमें आपको 3D ब्रांडिंग, रिम टेप और ब्लू एक्सेंट लोगो भी कंपनी उपलब्ध कराती है। जिससे इसका डिज़ाइन और बेहतर लगने लगता है।

Hero Glamour X-tech price

79,368 रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च हुई इस बाइक के टॉप मॉडल के लिए 85 हजार रुपये तक देने हो सकते हैं। अगर आप इस बाइक को लोन पर खरीदने की सोच रहे हैं फिर 2,710 रुपये की EMI का विकल्प चुन सकते हैं, हालंकि शोरूम जाने पर और भी बेहतरीन ऑफर्स मिल सकते हैं

Hero Glamour X-tech इंजन

इस बाइक के इंजन की बात करें तो Glamour के मौजूदा वेरिएंट में आपको 125 सीसी एक इंजन दिया जाता है, इसे Air cooled 4 stroke पर बनाया गया है। दावे के मुताबिक यह बाइक 10.84 PS की ताकत और 10.6 Nm का टॉर्क देने की क्षमता रखती है। कंपनी की माने तो इस बाइक की क्षमता 7 प्रतिशत तक ज्यादा माइलेज देने की है।



Jyotsna Singh

Jyotsna Singh

Next Story