TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Komaki Ly Pro Electric Scooter: दो बैटरी पैक ऑप्शन के साथ लॉन्च हुआ हाइटेक फीचर्स स्कटूर, सिंगल चार्ज माइलेज 160KM

Komaki Ly Pro Electric Scooter: Komaki LY Pro electric scooter को कंपनी ने दो बैटरी पैक ऑप्शन के साथ लॉन्च किया है और ये बैटरी पैक रिमूवेबल है।

Jyotsna Singh
Published on: 15 March 2023 1:10 AM IST (Updated on: 15 March 2023 6:10 PM IST)
Komaki Ly Pro Electric Scooter: दो बैटरी पैक ऑप्शन के साथ लॉन्च  हुआ हाइटेक फीचर्स स्कटूर, सिंगल चार्ज माइलेज 160KM
X

Komaki Ly Pro Electric Scooter: भारत सरकार वातावरण में प्रदूषण की समस्या को दूर करने के प्रयास में कई तरह की योजनाओं पर काम कर रही है। जिनमें से एक डीजल पेट्रोल से प्रदूषित हो रहे वातावरण पर रोकथाम के लिए इलेक्ट्रिक व्हीकल को बढ़ावा देना। इस दिशा में प्रभावी कदम उठाते हुए सरकार की तरफ से इलेक्ट्रिक वाहनों को बनाने की प्रेरणा के बाद वाहन स्टार्टअप ने काफी तेज गति पकड़ ली है। भारतीय बाजार में उपलब्ध मॉडर्न इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स हैं जिसका ताजा उदाहरण पेश करते हैं।

सरकार से प्रोत्साहन पाकर ईवी स्टार्टअप कंपनियां वायु प्रदूषण पर रोकथाम और ग्राहकों की समस्या को समझते हुए उस दिशा में अपने ईवी सेगमेंट्स को उतारने पर एकजुट हो चुकी हैं। सरकार द्वारा चलाया जा रहा फेम-II स्कीम इलेक्ट्रिक स्टार्टअप को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण रोल प्ले करता है। इसी स्टार्टअप के प्रयास से इजाद हुआ Komaki LY Pro electric scooter को कंपनी ने दो बैटरी पैक ऑप्शन के साथ लॉन्च किया है और ये बैटरी पैक रिमूवेबल है।

Electric two wheeler segment में एक नए इलेक्ट्रिक स्कूटर कोमाकी एलवाई प्रो (Komaki LY Pro) की एंट्री हो चुकी है जिसे EV स्टार्टअप Komaki ने लॉन्च किया है। कंपनी इस स्कूटर को लेकर दावा करती है कि कोमाकी एलवाई प्रो एक लॉन्ग लाइफ वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो परफॉर्मेंस, सेफ्टी के मामले में हाई स्टैंडर्ड वाला है।

Komaki LY Pro का कैसा है बैटरीपैक

कोमाकी कंपनी अपने इस सेगमेंट में बेहद कम समय में 100 प्रतिशत चार्ज होने का दावा करती है। कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 62V, 32Ah क्षमता वाला लिथियम आयन डुअल बैटरी पैक लगाया है जो कि रिमूवेबल है। इस बैटरी के साथ 3000W पावर वाली इलेक्ट्रिक हब मोटर को जोड़ा गया है। चार्जिंग को लेकर कंपनी दावा करती है कि नॉर्मल चार्जर से चार्ज करने पर ये बैटरी पैक 4 घंटे 55 मिनट में 100 प्रतिशत तक चार्ज हो जाता है।

Komaki LY Pro की क्या है रेंज ?

रेंज की बात करें तो कोमाकी कंपनी अपने इस सेगमेंट के रेंज को लेकर दावा करती है कि एक बार फुल चार्ज होने के बाद सिंगल बैटरी वेरिएंट से 80 से 85 किलोमीटर की रेंज मिलती है जिसके साथ 58 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलती है। डुअल बैटरी पैक वेरिएंट को एक बार फुल चार्ज करने के बाद 160 से 180 किलोमीटर की रेंज का दावा किया गया है जिसके साथ 62 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलती है।

Komaki LY Pro में क्या है खास

इस सेगमेंट की खासियत की बात करें तो कोमाकी एलवाई प्रो के फ्रंट और रियर दोनों व्हील में डिस्क ब्रेक लगाया है जिसके साथ कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम लगाया गया है। सस्पेंशन सिस्टम की बात करें तो फ्रंट में टेलिस्कोपिक हाइड्रोलिक फोर्क्स सस्पेंशन और रियर में स्प्रिंग बेस्ड शॉक एब्जॉर्बर को लगाया गया है। इसके अलावा फिसलन भरे रास्तों पर इस स्कूटर की स्मूथ राइडिंग के लिए इसमें एंटी स्किड टेक्नोलॉजी को भी इस्तेमाल किया गया है।

Komaki LY Pro में क्या हैं फीचर्स?

कोमाकी के इस सेगमेंट के लुक और फीचर्स पर खासा ध्यान रक्खा गया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को डिजाइन के साथ ही साथ फीचर्स में भी इसे काफी आकर्षक बनाया है। इसमें मिलने वाले फीचर्स में टीएफटी स्क्रीन, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, कॉलिंग ऑप्शन, साउंड सिस्टम, नेविगेशन, तीन राइडिंग मोड (ईको, स्पोर्ट्स और टर्बो) जैसे फीचर्स को दिया है। इन फीचर्स के अलावा इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कुछ एडिशन फीचर्स को भी जोड़ा गया है जिसमें क्रूज कंट्रोल, रिवर्स असिस्ट, पार्किंग असिस्ट, एएमपी कंट्रोलर, एलईडी फ्रंट विंकर्स शामिल हैं।
बैटरी से चलने वाले इस स्कूटर में एक टीएफटी डिस्प्ले है, जो ऑनबोर्ड नेविगेशन, साउंड सिस्टम, ब्लूटूथ, कॉलिंग ऑप्शन के साथ-साथ कुछ अन्य रेडी-टू-राइडिंग फीचर्स से लैस है. स्कूटर तीन गियर मोड्स फीचर्स के साथ आता है।

Komaki LY Pro कीमत कितनी है ?

कोमाकी एलवाई प्रो को कंपनी ने 1.37 लाख रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम, दिल्ली) के साथ मार्केट में लॉन्च किया है।



\
Jyotsna Singh

Jyotsna Singh

Next Story