TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Barabanki Famous Temple: एक ऐसा अनोखा मंदिर, जहां लगती है सांपों की अदालत, नाग देवता देते हैं आदेश

Barabanki Famous Temple: नाग देवता के दर्शन करने के लिए प्रदेश के कई जिलों से लोग बाराबंकी पहुंचते हैं। ऐसी मान्‍यता है कि सावन के पूरे महीने और नागपंचमी के दिन इस मंदिर में जो भी श्रद्धा भक्ति से मन्नत मांगता है, वह पूरी हो जाती है।

Sarfaraz Warsi
Published on: 19 Aug 2023 9:59 AM IST
Barabanki Famous Temple: एक ऐसा अनोखा मंदिर, जहां लगती है सांपों की अदालत, नाग देवता देते हैं आदेश
X
Barabanki Famous Temple Majitha Village (photo: social media )

Barabanki Famous Temple Majitha Village: बाराबंकी शहर से पांच किलोमीटर दूर मजीठा गांव के नाग देवता मंदिर में सावन के पवित्र महीने में मेला लगता है। इस दौरान नाग देवता के दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगता है। नाग देवता के दर्शन करने के लिए प्रदेश के कई जिलों से लोग बाराबंकी पहुंचते हैं। ऐसी मान्‍यता है कि सावन के पूरे महीने और नागपंचमी के दिन इस मंदिर में जो भी श्रद्धा भक्ति से मन्नत मांगता है, वह पूरी हो जाती है। साथ ही जो लोग सांपो से परेशान हैं या जिन्‍हें सांपों से डर लगता है, वे यहां दर्शन करके अपनी समस्‍याओं को दूर कर सकते हैं। यहां सभी तरह के जहरीले सांपों की अदालत भी लगती है और उनको नाग देवता दिशा-निर्देश भी देते हैं। कहा तो यह भी जाता है कि, जिन लोगों को सांप काट लेता है। वह भी यहां अगर पहुंच जाए, तो उसकी जान बच जाती है।

आइये जाने बाराबंकी के इस मंदिर का इतिहास

जानकारी के मुताबिक मजीठा गांव के ज्यादातर घरों में अक्सर सांप निकलते रहते हैं। वह इन घरों में निवास करते हैं, लेकिन वे न किसी को नुकसान पहुंचाते हैं और न ही इंसान ही उनको मारते हैं। यहां लोग सांपों को दूध पिलाते हैं, उनको देखते ही हाथ जोड़कर पूजा अर्चना करते हैं। वहीं, नाग देवता भी उनको कभी कोई नुक्सान नहीं पहुंचाते, बल्कि उनकी हर परेशानी को दूर कर देते हैं। साथ ही हर साल सावन के महीने में मंदिर में श्रद्धालुओं का जमावड़ा होता है। खासकर नाग पंचमी के दिन ये संख्या कई गुना हो जाती है।

मंदिर के पुजारी ने बताया कि अगर इंसान अपने शरीर की किसी बीमारी से परेशान है तो केवल इस मंदिर पर मिट्टी की बनी छोटी-छोटी मालिया चढ़ा देने से उसकी परेशानी दूर हो जाती है। मंदिर पर मलिया चढ़ाने आए भक्तों ने बताया कि वह अपने शरीर के कुछ हिस्सों में मसों से परेशान थीं। जब उन्होंने एक बार मंदिर दर्शन करने के बाद मनौती मानीं तो उनकी मुराद पूरी हो गई। वहीं दूसरे भक्त ने बताया कि वे सालों से यहां आते हैं और किसी के शरीर में कोई भी परेशानी यहां आने मात्र से ही सही हो जाती है।

पुजारी ने बताया कि मंदिर में बाराबंकी के अलावा कई जिलों से श्रद्धालु आते हैं। साथ ही दूसरे राज्यों के लोग भी चमत्कारी नाग देवता मंदिर में दर्शन करने आते हैं। उन्होंने बताया कि पिछले साल यहां दूसरे मुल्क ब्राजील से भी श्रद्धालु आए थे। वह यहां आकर मंदिर की शक्तियों से काफी प्रभावित हुए थे। आपको बता दें कि ऐसी आस्था है कि मंदिर में स्थित मठ पर मिट्टी की मालिया चढ़ाने के बाद इनको घरो में रखने से न तो घर के अंदर सांप आएंगे और न ही जहरीले जीव जंतु ही आएंगे।



\
Sarfaraz Warsi

Sarfaraz Warsi

Next Story