×

Best Salwar Suit Shops in Agra: आगरा की फेमस सलवार सूट शॉप, जहां मिलते हैं एक से एक बेहतर कलेक्शन

Best Salwar Suit Shops in Agra: ताजमहल और आगरा का पेठा तो लोगों की जुबान पर रहता है ही, लेकिन इसके साथ ही यहां के बाजारों का भी कोई जवाब नहीं हैं। आगरा में कई फेमस दुकानें हैं

Kajal Sharma
Published on: 29 March 2023 3:21 PM IST
Best Salwar Suit Shops in Agra: आगरा की फेमस सलवार सूट शॉप, जहां मिलते हैं एक से एक बेहतर कलेक्शन
X
Best Salwar Suit Shops in Agra (Image source-social media)

Best Salwar Suit Shops in Agra: ताजनगरी आगरा में काफी चीजें हैं जो शहर को एक अलग पहचान देते हैं। यहां पर स्थित ताजमहल और आगरा का पेठा तो लोगों की जुबान पर रहता है ही, लेकिन इसके साथ ही यहां के बाजारों का भी कोई जवाब नहीं हैं। आगरा में कई फेमस दुकानें हैं जहां लोगों की भीड़ तो लगी रहती है, लेकिन यहां मिलने वाली चीजें बेहद ही कम दामों पर में मिल जाती है। आपको हम आगरा की ऐसी ही कुछ दुकानों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो शहर में बेहद ही फेमस है।

आगरा की फेमस सलवार सूट शॉप (Top Salwar Kameez Retailers in Agra)

Lokpriya Sarees

आगरा की फेमस दुकानों में से एक है लोकप्रिय साड़ी दुकान, जहां से आपको सलवार सूट की काफी अच्छी कलेक्शन मिल जाती है। यह दुकान आगरा के कमला नगर में स्थित है, जहां से आप सूट के साथ-साथ साड़ी भी खरीद सकते हैं।

मोबाइल- 7947250389

Navelli Fashions

आगरा के दयाल बाग में स्थित यह दुकान हाल ही में खोली गई है, जहां आपको नया कलेक्शन मिल सकता है। इस दुकान के आस-पास और भी कई दुकानें हैं, जहां से बाकि की शॉपिंग भी कर सकते हैं। जहां आपको अपनी जरूरत का हर सामान मिल जाएगा।

मोबाइल- 7947183276

Sanskriti Boutique

आगरा के फतेहाबाद रोड़ पर स्थित यह दुकान बेहद ही फेमस है, जहां से आप हर तरह के सूट सलवार खरीद सकते हैं। संस्कृति बुटिक आगरा की फेमस दुकानों में से एक हैं, जहां से आप और भी कई वैरायटी खरीद सकते हैं।

मोबाइल- 8218081248

Vishal Mega Mart

विशाल मे मार्ट आगरा के फतेहाबाद रोड पर स्थित है, जो न सिर्फ आपको सूट सलवार की कई वैबरायटी शो करता है। बल्कि इसके साथ ही आपको यहां से कई तरह के कपड़ों के डिजाइन भी मिलते हैं। यह शहर को एक अलग फेस पेश करता है, जहां से आप सूट ही नहीं बल्कि जींस टॉप भी खरीद सकते हैं।



Kajal Sharma

Kajal Sharma

Next Story