×

Book Homestays in Srinagar: गर्मी की छुट्टियों को कर रहें हैं प्लान, बुक करिये श्रीनगर में ये 5 होमस्टे

Book Homestays in Srinagar: हम आपके लिए लेकर आये हैं कुछ श्रीनगर होमस्टे जिन्हे आप अपनी छुट्टियों के लिए बुक कर सकते हैं और इस प्यारे से शहर में अपना हॉलिडे एन्जॉय कर सकते हैं।

Shweta Shrivastava
Published on: 14 April 2023 4:24 PM IST
Book Homestays in Srinagar: गर्मी की छुट्टियों को कर रहें हैं प्लान, बुक करिये श्रीनगर में ये 5 होमस्टे
X
Book Homestays in Srinagar (Image Credit-Social Media)

Book Homestays in Srinagar : कहते हैं कि पृथ्वी पर अगर कहीं स्वर्ग है तो वो कश्मीर में है। खूबसूरत वादियां और बर्फ की चादर से ढका ये राज्य भले ही कुछ समय पहले दहशत और डर से भरा था लेकिन इसे सबसे बेहतरीन टूरिस्ट प्लेस में से एक माना जाता है। जहाँ आज भी लोग घूमना और मस्ती करना पसंद करते हैं। अगर इस गर्मी की छुट्टियों में आप भी कहीं जाने का सोच रहे हैं तो कश्मीर से बेहतर और क्या हो सकता है। वहीँ हम आपके लिए लेकर आये हैं कुछ श्रीनगर होमस्टे जिन्हे आप अपनी छुट्टियों के लिए बुक कर सकते हैं और इस प्यारे से शहर में अपना हॉलिडे एन्जॉय कर सकते हैं।

श्रीनगर, कश्मीर में बुक करने के लिए होमस्टे

ग्रेस्टोन, डल झील के पास (The Greystone, near Dal Lake)

इस होमस्टे के रूम्स से आपको यहाँ का बेहतरीन नज़ारा देखने को मिलेगा। ये डल झील के पास एक पहाड़ के किनारे पर खड़ा है। इसके आस पास खूबसूरत घाटी के व्यापक सीन्स देखने को मिलेंगे। इतना ही नहीं इसके बाहर चेरी और सेब के पेड़ों से भरा एक बगीचा है जहाँ आप इत्मीनान से टहलने का आनंद ले सकते हैं। आपको आरामदायक रखने के लिए इसमें दो कमरे बालकनी और आंगन है। और अगर आप प्राकृतिक सुंदरता से अपनी आंखें हटाने का सपना देखते हैं, तो किताबें, बार्बेक्यू ग्रिल और कई तरह के गेम्स और बच्चों के लिए खिलौने जैसी गतिविधियां आपका इंतजार कर रही होंगी। इसका स्टार्टिंग प्राइस 7,500 रुपये से शुरू है।

खंडा कोठी, गोगजी बाग (The Khanda Kothi, Gogji Bagh)

श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से लगभग 20 मिनट की दूरी पर स्थित इस बंगले की ख़ूबसूरती देखकर आप बस इसे देखते ही रह जायेंगे। इसमें एक विशाल लॉन है जहां से ज़बरवान पहाड़ों के दृश्य दिखाई देते हैं। पूरे घर को हिमालयन देवदार से बने ट्रेडिशनल खातबंद लकड़ी की सीलिंग से सजाया गया है। इसमे आपको चार बेडरूम्स मिल जायेंगे जिसमे आपको पहली मंजिल पर बालकनी के साथ रहने के लिए डायनिंग रूम भी मिल जायेगा। ये वो जगह है जहाँ आप माउंट महादेव को देख सकते हैं - ज़बरवान रेंज की सबसे ऊँची चोटी - जो शहर से दूर खड़ी है। अन्य भारतीय व्यंजनों के साथ आपको ऑथेंटिक कश्मीरी व्यंजन पकाने के लिए एक रसोइया मिलेगा। नाश्ते सहित इसका फेयर 7,500 रु.है।

शांग्राफ माउंटेन हाउस, रैनावारी (Shangraff Mountain House, Rainawari)

अगर आप भी प्रकृति से प्यार करते हैं और आपको इसके करीब रहना पसंद है तो श्रीनगर से बेहतर और कुछ नहीं है। ये आपके लिए एक आदर्श स्पॉट होगा। वहीँ ये होमस्टे डल झील से केवल 10 मिनट की दूरी पर है। चार बेडरूम वाले इस घर में अधिकतम आठ गेस्ट रह सकते हैं और ये एक कश्मीरी डॉक्टर का है। आप अपने खुद के खाना पकाने के लिए किचन का उपयोग भी कर सकते हैं या कर्मचारियों को आपके लिए कश्मीरी दावत तैयार करने के लिए भी कह सकते हैं। इसके दो रातों का फेयर 12,500 रु.है।

द कॉटेज निगीन, मिर्जा बाग (The Cottage Nigeen, Mirza Bagh)

अगर आप ट्रेडिशनल कश्मीरी कॉटेज में अपनी छुट्टियां बिताना चाहते हैं तो आप निगीन झील के किनारे स्थित इस कॉटेज को बुक करवा सकते हैं। इसमें आपको एक डब यानि कवर वाली बालकनी और खतम बैंड अर्थात एक लकड़ी की छत मिलेगी। इस घर के ओनर शकीला और रियाज रमणीय हैं जो इसी घर में रहते हैं और जब आप शहर घूमने जायेंगे तो आपके लिए पर्यटन और नाव की सवारी की व्यवस्था भी यहीं से की जा सकती है। इसके साथ साथ आपको घर का बना जैम, मुरब्बा और टार्ट हर दिन नाश्ते में परोसे जायेगा। इसका फेयर 6,000 रुपये है।

मनोर, ईशबर निशात

विक्टोरियन-शैली में बना ये चार बेडरूम वाला होमस्टे अधिकतम दस मेहमानों के लिए है और अगर आप अपने पालतू जानवर को छुट्टी में किसी के पास रखने का सोच रहे हैं और उसकी व्यवस्था की चिंता में हैं तो आपको बता दें कि मनोर में आपके पालतू जानवर को भी रखने की अच्छी खासी व्यवस्था है। निशात गार्डन और डल झील जैसे पर्यटन स्थलों से 2 किमी की पैदल दूरी पर स्थित इस प्रॉपर्टी से आप पहाड़ों का खूबसूरत नज़रा देख सकते हैं। केयरटेकर आपके लिए भोजन तैयार कर सकते हैं, और आपके कहने पर आप किचन का प्रयोग भी कर सकते हैं। वहीँ इस प्रॉपर्टी के ओनर , डॉ बशीर वहां नहीं रहते हैं लेकिन कॉल पर उपलब्ध रहते हैं। इसका फेयर 4,500 रुपये है।



Shweta Shrivastava

Shweta Shrivastava

Next Story