×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Longest Route Train: इन ट्रेनों में बैठ हो जायेगा पूरा भारत भ्रमण, आइये जाने सबसे लम्बे सफर की ट्रेनों के बारे में

Longest Route Train: लाखो लोगो को अपनी मंज़िल तक पहुंचने वाली ट्रेन अब सरपट दौड़ रही है। आइये विस्तार से जानते है भारत देश में दौड़ने वाली सबसे लम्बा सफर करने वाली ट्रेनों के बारे में -

Vertika Sonakia
Published on: 28 Jun 2023 1:32 PM IST
Longest Route Train: इन ट्रेनों में बैठ हो जायेगा पूरा भारत भ्रमण, आइये जाने सबसे लम्बे सफर की ट्रेनों के बारे में
X
Longest Train Route (Photo: Social Media)

Longest Route Train: भारतीय रेलवे भारत की सबसे बड़ी रेल सेवा है और देश के अलग-अलग हिस्सों में लगभग सभी शहरों को जोड़ती है।लाखो लोगो को अपनी मंज़िल तक पहुंचने वाली ट्रेन अब सरपट दौड़ रही है। इनमें कन्याकुमारी से कश्मीर तक और पूर्वोत्तर भारत को दक्षिण भारत से जोड़ने वाली कई लंबी दूरी की ट्रेनें भी शामिल हैं। इनमें कई ऐसी ट्रेनें भी शामिल है जो 10 से 12 राज्यों से होकर गुज़रती है। आइये विस्तार से जानते है भारत देश में दौड़ने वाली सबसे लम्बा सफर करने वाली ट्रेनों के बारे में -

देश की सबसे लंबे रूट वाली ट्रेन

1) विवेक एक्सप्रेस: यह ट्रेन भारत की सबसे लम्बी दूरी तय करने वाली ट्रेन है। सबसे लम्बी दूरी तय करने वाली ट्रेनों में यह पहले स्थान पर है। विवेक एक्सप्रेस दिब्रुगढ़ से कन्याकुमारी तक का मार्ग कवर करने वाली एक महत्वपूर्ण रेलगाड़ी है। विवेक एक्सप्रेस की यात्रा दिब्रुगढ़ से शुरू होती है और इसमें असम, नागालैंड, मणिपुर, मिज़ोरम, त्रिपुरा, वेस्ट बंगाल, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु जैसे राज्यों के माध्यम से यात्रा की जाती है। इसमें कई महत्वपूर्ण शहरों के रेलवे स्टेशन शामिल हैं, जैसे कि गुवाहाटी, दिमापुर, कोहिमा, इम्फाल, आगरतला, कोलकाता, भुवनेश्वर, विशाखापट्टनम, सिकंदराबाद, बेंगलूरु, कोच्चि और मदुरै। यह ट्रेन दिब्रुगढ़ से कन्याकुमार के बीच 4247 किलोमीटर का सफर लगभग 82 घंटो में तय करती है। यह ट्रेन कुल 12 राज्यों से गुज़रती ही।

2) हिमसागर एक्सप्रेस: हिमसागर एक्सप्रेस कटरा से कन्याकुमारी तक का मार्ग कवर करने वाली एक महत्वपूर्ण रेलगाड़ी है। यह ट्रेन भारत की सबसे लम्बी दूरी तय करने वाली ट्रेन में दूसरे स्थान पर है । यह ट्रेन कटरा, जम्मू से शुरू होती है और उत्तर भारत के कई राज्यों, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गोवा, कर्नाटक, केरल आदि के बीच यात्रा कर कन्याकुमारी पहुँचती है। यह ट्रेन 72 घंटो में 12 राज्यों से गुज़रते हुए 3782 किलोमीटर का सफर तय कर जम्मू से कन्याकुमारी पहुँचती है। इस ट्रेन के सबसे अधिक स्टॉप है।

3) तिनसुकिया-बैंगलुरु सिटी एक्सप्रेस: तिनसुकिया बेंगलुरु सिटी एक्सप्रेस" एक महत्वपूर्ण रेलगाड़ी है जो तिनसुकिया, असम से बेंगलुरु सिटी, कर्नाटक तक का मार्ग कवर करती है। तिनसुकिया बेंगलुरु सिटी एक्सप्रेस का मार्ग उत्तर पूर्वी रेलवे के माध्यम से तिनसुकिया, नागालैंड, मिज़ोरम, असम, नगरलैंड, आरूणाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र, गोवा, तमिलनाडु और कर्नाटक के माध्यम से यात्रा करता है। यह ट्रेन कई महत्वपूर्ण स्टेशनों को छूती है, जैसे कि दिब्रुगढ़, गुवाहाटी, सिलचर, कोहिमा, दीमापुर, जोरहाट, आलिपुरद्वार, रंगिया, कामाख्या, कोलकाता, भुवनेश्वर, विशाखापट्टनम, सिकंदराबाद, पुणे, हुबली, बेलगाम, दावणगेरे, तुमकूर, येलहंका और बेंगलुरु सिटी। यह ट्रेन लगभग 66 घंटो में ३६१५ किलोमीटर की दूरी तय करती है और अपने रास्ते में 39 स्टेशंनो पर रुकती है।

4) गुवाहाटी-तिरुवनंतपुरम एक्सप्रेस: गुवाहाटी-तिरुवनंतपुरम एक्सप्रेस एक महत्वपूर्ण रेलगाड़ी है जो गुवाहाटी, असम से तिरुवनंतपुरम, केरल तक का मार्ग कवर करती है। गुवाहाटी-तिरुवनंतपुरम एक्सप्रेस का मार्ग उत्तर पूर्वी रेलवे के माध्यम से गुवाहाटी, असम, नगरलैंड, मेघालय, ओडिशा, चातीसगढ़, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, तमिलनाडु और केरल के माध्यम से यात्रा करता है। यह ट्रेन कई महत्वपूर्ण स्टेशनों को छूती है, जैसे कि जगीगोपालपुर, भुवनेश्वर, विजयावाड़ा, राजमुंद्री, विशाखापट्टनम, चेंनई, तिरुचिरापल्ली, मदुरै, नागरकोविल, त्रिवेंद्रम और तिरुवनंतपुरम। यह ट्रेन लगभग 64 घंटो में 3552 किलोमीटर की दूरी तय करती है। यह ट्रेन अपने अंतिम स्थान पहुंचने के पहले 50 स्टशनों पर रुकती है।

5) देहरादून-कुचुवेल्ली सुपरफास्ट एक्सप्रेस: देहरादून-कुचुवेल्ली सुपरफास्ट एक्सप्रेस एक महत्वपूर्ण रेलगाड़ी है जो देहरादून, उत्तराखंड से कुचुवेल्ली, तमिलनाडु तक का मार्ग कवर करती है। देहरादून-कुचुवेल्ली सुपरफास्ट एक्सप्रेस का मार्ग उत्तर भारतीय रेलवे के माध्यम से देहरादून, रूर्की, हरिद्वार, डेली, गाजियाबाद, दिल्ली, मथुरा, आगरा, जबलपुर, नागपुर, चेन्नई, तिरुचिरापल्ली, मदुरै और कुचुवेल्ली जैसे कई महत्वपूर्ण स्टेशनों को छूती है। यह ट्रेन 9 राज्यों से गुज़रते हुए 57 घंटो में 3437 किलोमीटर की दूरी तय करती है।

6) राप्तिसागर एक्सप्रेस ट्रेन: राप्तिसागर एक्सप्रेस" एक महत्वपूर्ण रेलगाड़ी है जो त्रिवेंद्रम, केरल से गोरखपुर, उत्तर प्रदेश तक का मार्ग कवर करती है। राप्तिसागर एक्सप्रेस का मार्ग दक्षिण भारतीय रेलवे के माध्यम से यात्रा करता है। यह विभिन्न महत्वपूर्ण स्टेशनों को छूती है, जैसे की त्रिवेंद्रम, कोयम्बटूर, चेन्नई, विजयवाड़ा, रायपुर, जबलपुर, ग्वालियर, आगरा, कानपुर और गोरखपुर। यह ट्रेन लगभग 57 घंटो में अपने आखरी स्टेशन पहुंचने पर 3248 किलोमीटर की दूरी तय करती है।



\
Vertika Sonakia

Vertika Sonakia

Next Story