Railway Coach Booking Process: कितने महीने पहले करानी होगी कोच की बुकिंग, जानें पूरी प्रक्रिया

Railway Coach Booking: अगर आप वेडिंग डेस्टिनेशन पर जा रहे हैं, तो सरे रिश्तेदारों और फैमिली वालों के लिए ट्रेन के एक कोच को बुक कर सकते हैं। बल्कि साथ में बुकिंग करने से आपका ट्रांसपोर्ट का खर्चा काफी हद तक बच सकता है।

Vertika Sonakia
Published on: 19 May 2023 12:08 PM GMT
Railway Coach Booking Process: कितने महीने पहले करानी होगी कोच की बुकिंग, जानें पूरी प्रक्रिया
X
Railway Coach Booking Process (फोटो: सोशल मीडिया)

Railway Coach Booking Process: शादी की तैयारियां करने में हफ्ते और महीने कब बीत जाते है पता ही नहीं चलता है। बहुत सारे काम के बीच एक काम और बढ़ जाता है अगर आपकी शादी आउट ऑफ स्टेशन यानी कि डेस्टिनेशन वेडिंग हैं। मेहमानों को डेस्टिनेशन तक ले जाने और लाने के लिए ट्रेन में टिकट बुक कराने की हो जाती है टेंशन। आजकल ऐसा ट्रेंड है कि लड़के और लड़की दोनों उनके परिवार एक साथ मिलकर एक जगह पर शादी करते हैं।

पूरी बारात की जाने के लिए कैसे कराएं बुकिंग

अगर पूरी बारात एक साथ कही शामिल कर रही है तो रेलवे में पूरा एक कोच बुक करने की सुविधा उपलब्ध है। यदि ट्रेन में एक लोग जा रहे हो तो साधारण तरीके से बुकिंग होती है। अगर पूरे बारात एक साथ ट्रेन में जा रही है तो इसमें नॉर्मल आईआरसीटीसी की वेबसाइट से बुकिंग नहीं करा सकते हैं। आइए जानते हैं एक पूरा कोच या पूरी ट्रेन बुक करने की प्रक्रिया:

  • आप अपने पूरे परिवार या ग्रुप के लिए एसी फर्स्ट क्लास, एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, एसी 2 कम 3 टियर, एसी चेयर कार, स्लीपर जैसे किसी भी क्लास में बुकिंग करवा सकते हैं।
  • सबसे पहले आवेदक को भारतीय रेल की अधिकारिक वेबसाइट https://www.tor.irctc.co.in/ पर जाए।
  • यहाँ पर आपको एफटीआर ऑप्शन को देखना होगा।
  • इसके बाद आपको संबंधित जानकारी जैसे कि अपना नाम, उम्र, समय, दिन, रूट, संख्या, संबंधित सभी जानकारी देनी होगी।
  • इसके बाद आवेदक का एक रेफरल कोड भुगतान की राशि संबंधित जानकारी प्राप्त होगी।
  • इसके बाद कोच का एफटीआर नंबर प्राप्त करने के लिए आवेदक कुछ है दिन के अंदर भुगतान राशि जमा करनी होगी।
  • एफटीआर सेवा के तहत यात्री की बुकिंग तारीख से 6 महीने पहले तथा 30 दिन के बीच तय होती है।
  • यदि यात्री 18 डिब्बे की पूरी ट्रेन बुक कराता है तो उसे सिक्योरिटी के तौर पर 9 लाख रुपए डिपाजिट करने पड़ते हैं। ‌
  • एक व्यक्ति एक बार में शादी के लिए करीब 7 कोच रिजर्व रख सकता है।

Vertika Sonakia

Vertika Sonakia

Next Story