TRENDING TAGS :
Lucknow Charbagh Railway Station: बेहद ही खास है लखनऊ चारबाग रेलवे स्टेशन, जिससे जुड़े हुए हैं कई रोचक तथ्य
Lucknow Charbagh Railway Station History: यहां कई इमारतें तो हैं ही जो अपनी खासियत के लिए जानी जाती हैं लेकिन कई रेलवे स्टेशन भी है जो शहर में काफी फेमस है।
Lucknow Charbagh Railway Station History: लखनऊ देश का बेहद ही खास और शानदार शहर है, जहां आपको कई अलग और ऐतिहासिक चीजें देखने को मिल जाएंगी। यहां कई इमारतें तो हैं ही जो अपनी खासियत के लिए जानी जाती हैं लेकिन कई रेलवे स्टेशन भी है जो शहर में काफी फेमस है, उन्ही में से एक है चारबाग रेलवे स्टेशन। जो काफी सुंदर और ऐतिहासिक है। यह स्टेशन कई चीजों के लिए जाना जाता है।
बेहद खास है लखनऊ का चारबाग रेलवे स्टेशन
चारबाग रेलवे स्टेशन से जुड़े तथ्य
- लखनऊ का फेमस रेलवे स्टेशन है चारबाग रेलवे स्टेशन
- यह शहर का स्टेशन साल 1923 में बनाया गया था, जहां पर आपको मुगल और राजपूत शैली का अच्छा प्रदर्शन देखने को मिलता है।
- यह स्टेशन खासतौर पर अपने प्रवेश द्वार के लिए जाना जाता है।
- स्टेशन गेट के पास ही फतेहपुर सीकरी की प्रसिद्ध स्मारक बुलंद दरवाजा बना हुआ है।
- इस स्टेशन की इमारत में गुंबद भी बनाया गया है, जोकि बाहर की तरफ से दिखाई देता है।
- यह शहर का एक प्रमुख रेलवे स्टेशन है, जो देश के कई पर्यटन स्थलों के द्वार खोलता है।
- इस स्टेशन में 10 प्लेटफार्म हैं, जहां हर रोड 300 से भी ज्यादा ट्रेनें आती ह
- रोजाना 5,00,000 से ज्यादा यात्री यहां से सफर करते हैं।
- यहां यात्रियों को मुफ्त वाई-फाई कनेक्टिविटी मिलती है।
- यह देश का भारत का पहला ऐसा रेलवे स्टेशन है जहां वाई-फाई कनेक्टिविटी है।
- चाराबाग रेलवे स्टेशन पर "शतरंज के खिलाड़ी," "बंटी और बबली," और "तेवर" जैसी फिल्मों की शुटिंग हुई हैं।
- चारबाग रेलवे स्टेशन अपनी स्वच्छता के लिए भी जाना जाता है। जिसके लिए इस स्टेशन को कई पुरस्कार भी मिले हैं।
- वहीं यात्रियों को सुविधाएं देने में भी यह स्टेशन अव्वल है।
- इस स्टेशन के पास लोगों को फोटोग्राफी करना काफी पसंद भी आता है। यहां स्टेशन के सामने ही सुंदर बागीचा बना हुआ है।
- चारबाग रेलवे स्टेशन का क्लॉक टॉवर एक प्रमुख मील का पत्थर है और स्टेशन की स्थापना के बाद से काम कर रहा है।
- इस स्टेशन में एक विरासत गैलरी भी है जो भारतीय रेलवे के इतिहास को दर्शाती है।
- वीआईपी यात्रियों के लिए इस स्टेशन में वीआईपी लाउंज भी बना हुआ है।
- 1974 में यह स्टेशन एक प्रमुख रेलवे हड़ताल का स्थल रह चुका है, जिसकी वजह से भारतीय रेलवे में कई परिवर्तन भी हुए है।
- चारबाग रेलवे स्टेशन को भारत के सबसे खूबसूरत रेलवे स्टेशन का दर्जा मिला हुआ है।
Next Story