×

Indore Street Food: डोसा के लिए फेमस है इंदौर की यह दुकान, जहां मिलती है 99 तरह की वैरायटी

Indore Famous Street Food: साउथ इंडिया की फेमस डिश डोसा का लगभग हर किसी को पसंद होता है, और अगर इसमें भी वैरायटी मिल जाए तो कहना ही क्या।

Kajal Sharma
Published on: 21 April 2023 12:55 PM IST
Indore Street Food: डोसा के लिए फेमस है इंदौर की यह दुकान, जहां मिलती है 99 तरह की वैरायटी
X
Indore Famous Street Food (Image- Social media)

Indore Famous Street Food: अपने स्वाद के लिए मशहूर इंदौर शहर के बारे में कौन नहीं जानता है। यहां के खाने का स्वाद लोगों की जुबान पर रहता है, यहां आपको खाने की कई डिशेज मिल जाएंगी इसके साथ ही हर डिश की डिफरेंट वैरायटी भी आप यहां पर देख सकते हैं। साउथ इंडिया की फेमस डिश डोसा का लगभग हर किसी को पसंद होता है, और अगर इसमें भी वैरायटी मिल जाए तो कहना ही क्या। कुछ ऐसा ही अंदाज है इंदौर की फेमस शॉप बॉम्बे स्पेशल का। जो खासतौर पर डोसे के लिए फेमस है, इस दुकान पर आपको डोसे की करीब 99 वैरायटी मिल जाएगी, जिसका अपना अलग और शानदार स्वाद है।

इंदौर में फेमस डोसा शॉप (Famous Dosa Shop in Indore)

99 वैरायटी में मिलता है डोसा

इंदौर की यह डोसा शॉप डोसा के लिए ही जानी जाती है, यहां आपको कई डोसा की कई वैरायटी मिलती है। आप नाम सुनते-सुनते थक जाएंगे लेकिन यहां वैरायटी खत्म नहीं होगी। आप अपनी पसंद के हिसाब से यहां से डोसा खरीद सकते हैं, यहां सिर्फ वैरायटी ही नहीं बल्कि काफी अच्छा स्वाद भी परोसा जाता है। इसलिए ही यह दुकान काफी फेमस और मशहूर है।

दुकान में मिलने वाली कुछ डोसा वैरायटी

  • पिज्जा डोसा
  • हैदराबादी डोसा
  • हैदराबाद स्पेशल डोसा
  • दिलखुश डोसा
  • मसाला डोसा
  • पनीर डोसा
  • चीज डोसा
  • चीज पनीर डोसा
  • मैसूर मसाला डोसा
  • मैसूर चीज डोसा
  • मैसूर पनीर डोसा
  • स्वीटकार्न डोसा
  • स्वीटकार्न पनीर डोसा
  • स्वीटकार्न चीज डोसा
  • टमाटर डोसा
  • टमाटर मसाला डोसा
  • टमाटर पनीर डोसा
  • टमाटर चीज डोसा
  • स्पेशल शिमला डोसा
  • स्पेशल गोभी डोसा

दोपहर में खुलती है दुकान

इंदौर की यह फेमस डोसा शॉप दोपहर 3 बजे खुलती है जो रात 11 बजे तक खोली जाती है। इस दुकान पर आपको हमेशा ही भीड़ दिखाई देगी। यहां न सिर्फ डोसा की वैरायटी परोसी जाती है, बल्कि यहां का स्वाद लोगों को बेहद ही पसंद भी आता है। यही वजह है कि भारी मात्रा में लोग इस दुकान पर आते हैं, और अपनी पसंद से डोसा बनवा कर उसका स्वाद लेते हैं। यहां आपको डोसा की कीमत 50 रुपये से शुरू होती है, और 130 रुपये तक रहती है।

कहा हैं ये डोसा शॉप

वैसे तो यह दुकान पूरे शहर में काफी फेमस है, आप किसी से भी पूछकर इस दुकान पर जा सकते हैं। लेकिन सुवेधी नगर शुभम पैलेस में आप इस दुकान तक आसानी से पहुंच सकते हैं (Add-2,Suvedhi Nagar, Chota Bangarda Rd, Shubham Palace, Indore)।



Kajal Sharma

Kajal Sharma

Next Story