×

IRCTC: सावन से पहले करें ज्योतिर्लिंग के दर्शन, IRCTC ने दी सुविधा, जानिए किराया और कैसे कर सकते हैं बुकिंग

IRCTC: सावन शुरू होने से पहले आईआरसीटीसी ने लोगो को सौग़ात दी है। भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम शहरवासियों के लिए 7 ज्योतिर्लिंग के दर्शन के लिए ट्रेन सुविधा उपलब्ध होगी।

Vertika Sonakia
Published on: 30 May 2023 9:42 PM IST
IRCTC: सावन से पहले करें ज्योतिर्लिंग के दर्शन, IRCTC ने दी सुविधा, जानिए किराया और कैसे कर सकते हैं बुकिंग
X
आईआरसीटीसी ज्योतिर्लिंग दर्शन ट्रैन(फोटो: सोशल मीडिया)

IRCTC: भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम सावन से पूर्व लोगों को ज्योतिर्लिंग दर्शन करने का सुनहेरा मौक़ा दे रहा है। भारतीय गौरव टूरिस्ट ट्रेन चलाये जाने की खबर को हरी झंडी मिल चुकी है। यात्रा 22 जून से शुरू होकर 1 जुलाई तक चलेगी।

सात ज्योतिर्लिंग के दर्शन

ट्रेन में कुल सीट 767 होगी जिसके एसी सेकंड की 49 सीट और एसी थर्ड की कुल 70 सीट होगी। स्लीपर की सीट की संख्या कुल 648 होगी। इन सात ज्योतिर्लिंग के दर्शन करवाएगा आईआरसीटीसी:
1. ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग
2. महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग
3. सोमनाथ धाम
4. द्वारिकाधीश मंदिर
5. त्रयंबकेशवर ज्योतिर्लिंग
6. नागेश्वर ज्योतिर्लिंग
7. घृष्डेश्वर ज्योतिर्लिंग
8. भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग

ट्रेन में उपलब्ध सुविधाएँ

ट्रेन से यात्रा करने के इक्छुक लोग इस सुविधा का लुत्फ गोरखपुर, बस्ती, मनकापुर जिले से लेकर अयोध्या कैंट, बाराबंकी, कानपुर, उरई व वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी जंक्शन से भी उठा सकते है। इस पैकेज में रेल यात्रा कराई जाएगी, इसके साथ ही यात्री को नाश्ता व दोपहर और रात में शाकाहारी भोजन की सुविधा भी मिलेगी। सुविधाओं की लिस्ट में एसी/नॉन एसी, बस से घूमने की व्यवस्था भी उपलब्ध होगी।

पैकेज का शुल्क

स्लीपर का शुल्क प्रति यात्री 18466 रुपए आएगा। एसी थर्ड में प्रति यात्री का खर्च 30668 रुपए होगा। एसी थर्ड की कम्फर्ट सीट में एक यात्री के लिए 40603 प्रति यात्री खर्चा होगा। इसमें लीव ट्रैवल कन्सेशन(एलटीसी) के साथ-साथ प्रति माह 905 रुपए की सुविधा मिलेगी।

बुकिंग कैसे करे

आईआरसीटीसी के छेत्रिय प्रबंधक ने पैकेज की व्यवस्था पर कहा “पहले आओ पहले पाओ” के तर्ज़ पर होगी। पर्यटन भवन गोमतीनगर लखनऊ के आईआरसीटीसी के ऑफिस और आईआरसीटीसी की वेबसाइट
www.irctctourism.com पर जाकर भी उम्मीदवार बुकिंग करवा सकते हैं।

आईआरसीटीसी के हेल्पलाइन नंबर

आईआरसीटीसी के लखनऊ स्थित हेल्पलाइन नंबर पर उम्मीदवार संपर्क कर अपनी यात्रा संबंधी किसी सुविधा का सुझाव ले सकते है।
1. 8287930908,
2. 8287930909,
3. 8287930906,
4. 8287930913,
5. 8287930902.

बुकिंग की सुविधा

आईआरसीटीसी के अन्य कार्यालय के नंबर जिन पर बुकिंग की सुविधा उपलब्ध होगी -गोरखपुर के लिए 8595924273/8294814463
कानपुर के लिए- 8595924298/ 8287930930
आगरा के लिए- 8287930920
ग्वालियर के लिए- 8595924299
झांसी के लिए- 8595924291/8595924300
मथुरा के लिए- 8287931792
लखनऊ के लिए-8287930902



Vertika Sonakia

Vertika Sonakia

Next Story