×

Kanpur Best Momos Shops: कानपुर में फेमस है मोमोज़ की यह दुकानें, जहां वैरायटी के साथ मिलता है लाजवाब स्वाद

Kanpur Best Momos Shops: हाल ही में शुरू हुई फास्ट फूड शॉप्स का भी कोई जवाब नहीं है। जहां आपको स्वाद तो मिलता ही है, इसके साथ ही वैरायटी भी बराबर मिलती है।

Kajal Sharma
Published on: 17 April 2023 7:23 PM IST
Kanpur Best Momos Shops: कानपुर में फेमस है मोमोज़ की यह दुकानें, जहां वैरायटी के साथ मिलता है लाजवाब स्वाद
X
Kanpur Best Momos Shops (Image- Social media)

Kanpur Best Momos Shops: खाने-पीने के मामले में तो कानपुर का कोई जवाब ही नहीं है, यहां आपको कई फेमस दुकानें मिल जाएंगी। जहां आप सालों पुराने स्वाद को याद कर सकते हैं। लेकिन हाल ही शुरू हुई फास्ट फूड शॉप्स का भी कोई जवाब नहीं है। जहां आपको स्वाद तो मिलता ही है, इसके साथ ही वैरायटी भी बराबर मिलती है। ऐसी ही कुछ मोमोज शॉप के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं, जिनका स्वाद बाकियों से अलग है। और शहर में भी इनके दीवाने कहीं कम नहीं हैं।

कानपुर में बेस्ट मोमोज़ शॉप

नैनीताल मोमोज (Nainital Momos)

कानपुर के स्वरूप नगर में स्थित यह मोमोज शॉप काफी फेमस है, जहां आपको कई तरह के मोमोज मिल जाते हैं। यहां मिलने वाले मोमोस का स्वाद भूल पाना किसी के लिए भी आसान नहीं है। यहां आपको मोमोस के साथ मिलने वाली चटनी काफी पसंद आएगी। जैसा की आप नाम से समझ पा रहे हैं नैनीताल मोमोज, यानी यहां का स्वाद न सिर्फ अच्छा होगा बल्कि पूरे शहर में सबसे हटकर होगा।

पता- 7/1208 A Swaroop Nagar, Nayaganj, Kanpur

वाउ मोमो (WOW! Momo)

सुबह 10 बजे से रात 11 बजे तक खुलने वाली वाउ मोमोज शॉप कानपुर के स्वरूप नगर में स्थित है। यहां आपको न सिर्फ मजेदार मोमोज मिल जाते हैं, बल्कि आप यहां से और भी कई तरह डिशेज का मजा ले सकते हैं। हालांकि देश के कई अन्य शहरों में वाउ मोमोज के रेस्टोरेंट खुले हुए हैं, लेकिन कानपुर के स्वरूप नगर में आप इसका मजा ले सकते हैं।

पता- Shop 1, 112/346, A3 Swaroop Nagar, H N S Nagar, Kanpur

सृष्टि फास्ट फूड मोमोज़ (Shrishti Fast Food & Momoz)

शाम 5 बजे से रात 11 बजे तक खुलने वाली यह मोमोज शॉप कानपुर के गोविंद नगर में स्थित है, जहां से आप कई तरह के स्वादिष्ट मोमोज का स्वाद चख सकते हैं। यह दुकान भले ही सिर्फ शाम के समय खुलती लेकिन यहां लोगों की भीड़ कही कम नहीं होती है। आप यहां पर कई अन्य तरह की डिशेज का लाभ भी उठा सकते हैं।

पता-124/137, B Block, Govind Nagar, Chawla Chawraha, Govind Nagar, Kanpur

हंग्री हंटर (Hungry Hunters)

कानपुर के रानीगंज में स्थित यह शॉप काफी हाल ही में स्टार्ट की गई है, लेकिन इस दुकान का स्वाद मानो अभी से लोगों की जुबां पर छा गया है। यहां आपको हर वैरायटी स्वादिष्ट मोमोज मिल जाते हैं। जिनका स्वाद भूल पाना किसी के लिए भी आसान नहीं होता है, इसके साथ ही आप यहां से कई अन्य चीजें जैसे फ्राई राइज़, सूप, चिल्ली पोटेटो आदि का स्वाद भी चख सकते हैं।

पता- Shop No. 117/N/302, Rani Ganj, Kaka Deo, kanpur



Kajal Sharma

Kajal Sharma

Next Story