×

Famous Places to visit in Kanpur: कानपुर में घूमने के लिए बेस्ट हैं ये प्लेस, परिवार साथ जाने का बना सकते हैं प्लान

Tourist Place in Kanpur: यहां पर कई ऐसी दुकानें भी हैं जिनका स्वाद देशभर में स्थित है, वहीं इस शहर में स्थित टूरिस्ट प्लेस काफी फेमस और शानदार है। जहां हर साल लाखों लोग घूमने के लिए आते हैं।

Kajal Sharma
Published on: 18 May 2023 4:17 PM IST
Famous Places to visit in Kanpur: कानपुर में घूमने के लिए बेस्ट हैं ये प्लेस, परिवार साथ जाने का बना सकते हैं प्लान
X
Famous Places to visit in Kanpur (Image- Social media)

Tourist Place in Kanpur: कानपुर उत्तर प्रदेश के बड़े शहरों में गिना जाता है, जहां कई फेमस टूरिस्ट प्लेस हैं। यहां पर कई ऐसी दुकानें भी हैं जिनका स्वाद देशभर में स्थित है, वहीं इस शहर में स्थित टूरिस्ट प्लेस काफी फेमस और शानदार है। जहां हर साल लाखों लोग घूमने के लिए आते हैं। देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी इस शहर में काफी लोग आकर इस शहर की खूबसूरती का दीदार करते हैं। आइए आपको बताते हैं इस शहर में फेमस कुछ टूरिस्ट प्लेस के बारे में जहां आप अपने परिवार के साथ जा सकते हैं।

कानपुर में फेमस टूरिस्ट प्लेस

बिठूर (Bithoor)

कानपुर का सबसे अच्छा और सुंदर शहर है बिठूर जो आध्यात्मिक का केंद्र कहा जाता है। यह हिंदुओं का प्रसिद्ध और आकर्षित तीर्थ स्थल है। जहां ब्रह्मवर्त नामक घाट भी बना हुआ है, इस घाट पर हर साल हजारों भक्त डुबकी लगाते हैं। इस मंदिर में भगवान शिव और माता पार्वती का निवास माना जाता है।

बूढ़ा बरगद (Boodha Bargad)

बूढा बरगद कानपुर में एक बेहद ही शानदार और महत्वपूर्ण ऐतिहासिक स्मारक है। यह एक पेड़ था जिसकी स्मारक आज भी इस शहर मे स्थित है। यह पेड़ की स्मारक शहर के नाना राव पार्क में है। जिसे देखने के लिए लोग काफी उत्साहित नज़र आते हैं। यह शहर में काफी अच्छी और शानदार जगह के तौर पर जानी जाती है।

श्री राधा कृष्ण मंदिर (Radha Krishna Temple)

कानपुर के गोविंद नगर रोड पर स्थित राधा कृष्ण मंदिर साल 1953 में स्थापित किया गया है। यह मंदिर की कानपुर में सिंघानिया परिवार द्वारा बनवाया गया था, जिसकी देखरेख आज जेके ट्रस्ट द्वारा किया जा रहा है। इस मंदिर में राधा और कृष्ण की मूर्ति स्थापित की गई है, यह मंदिर छोटी झीलों के बीच घिरा हुआ है। जो लोगों के आकर्षण का मुख्य केंद्र रहता है।

कांच का मंदिर (Glass Temple)

कानपुर के माहेश्वरी मोहल में स्थित जैन ग्लास मंदिर बेहद ही सुंदर मंदिर है जहां 23 जैन तीर्थंकरों की प्रतिमाएं लगाई गई हैं। कांच से बने इस मंदिर में भगवान महावीर की शक्तिशाली मुर्ति भी स्थापित है यह मंदिर जैन धर्म के इतिहास और परंपराओं का विवरण करता है।



Kajal Sharma

Kajal Sharma

Next Story