TRENDING TAGS :
Kerala Vande Bharat Express Train: बेहद खास है केरल में चलने वाली वंदे भारत ट्रेन, जानिए रूट और किराया
Kerala Vande Bharat Express Train: यह केरल की पहली और देश की 16वीं वंदे भारत ट्रेन है। जो काफी तेजी से चलाई जाएगी, इस ट्रेन के इंजन पर चीते की फोटो भी लगाई गई है
Kerala Vande Bharat Express Train: केरल में पहली वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत हो गई है, कुछ दिन पहले ही प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने हरी झंडी दिखाकर राज्य को यह सौगात दी है। यह केरल की पहली और देश की 16वीं वंदे भारत ट्रेन है। जो काफी तेजी से चलाई जाएगी, इस ट्रेन के इंजन पर चीते की फोटो भी लगाई गई है। जो इसे बाकियों से अलग बनाती है, क्योंकि अभी तक किसी भी ट्रेन में चीते की फोटो का इस्तेमाल नहीं किया गया है।
केरल को मिली सौगात
ट्रेन में क्यों लगा चीते का फोटो
इस ट्रेन के इंजन पर चीते का फोटो लगाना इसकी गति का परिभाषित करने का संकेत है। चीता एक ऐसा जानवर जो धरती पर सबसे तेज दौड़ता है। यह चित्र संकेत देता है कि उसी तरह यह वंदे भारत ट्रेन भी दौड़ेगी। यही वजह है कि ट्रेन के इंजन में चीते की फोटो लगाई गई है।
क्या होगी ट्रेन की स्पीड
- यह केरल में दौड़ने वाली वंदे भारत ट्रेन पहल सेमी हाई स्पीड ट्रेन है, जिसकी स्पीड 160 किलोमीटर प्रति घंटा बताई जाती है।
- यह ट्रेन पूरी तरह से स्वदेश निर्मित है, जिसके डिजाइन से लेकर हर चीज भारत में ही बनी हुई है।
- ये ट्रेन अत्याधुनिक सुविधाओं से परिपुर्ण है, जिसमें आपको हर तरह की सुविधा दी जाती है।
- इस ट्रेन में आपको सीसीटीवी कैमरे, बायो टॉयलेट, ऑटोमैटिक स्लाइडिंग डोर और एमर्जेंसी बटन की सुविधा दी जाती हैं।
ट्रेन से जुड़ी जानकारी
- केरल में शुरू की गई यह वंदे भारत ट्रेन तिरुवनंतपुरम से कन्नूर के बीच चलेगी।
- यह ट्रेन 7.5 घंटे में अपना सफर पूरा कर लेगी, जिसकी कुल डेस्टिनेशन दूरी 501 किलोमीटर रहेगी।
- यह ट्रेन अपने सफर के दौरान कोल्लम, कोट्टयम, एर्नाकुलम टाउन, थ्रिसर, टिरूर, कोझिकोड स्टेशन पर रुकते हुए चलेगी।
कितना होगा किराया
इस वंदे भारत ट्रेन में सफर करने के लिए आपको 1520 रुपये प्रति व्यक्ति किराया देना होगा, जिसमें आपको खाने की सुविधा भी मिलेगी। यदि आप एक्जक्यूटिव क्लास में सफर करते हैं तो इसके लिए आपको 2815 रुपये प्रति व्यक्ति किराया देना होता है।