TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Lucknow to Varanasi Travel: ऐसे पहुँचे लखनऊ से वाराणसी, सफर होगा आसान, ट्रेन, बस और हवाई यात्रा की ये जानकारी लेना ना भूलें

Lucknow to Varanasi Travel: लखनऊ और वाराणसी ही देख लीजिए यह दोनों शहर है तो एक ही राज्य में लेकिन इन दोनों के बीच 300 किमी. से भी ज्यादा की दूरी है।

Kajal Sharma
Published on: 23 March 2023 2:06 PM IST
Lucknow to Varanasi Travel: ऐसे पहुँचे लखनऊ से वाराणसी, सफर होगा आसान, ट्रेन, बस और हवाई यात्रा की ये जानकारी लेना ना भूलें
X
Lucknow to Varanasi Travel Image- Social media

Lucknow to Varanasi Travel: संस्कृति, परंपरा और रिवाजों के लिए जाना जाने वाला उत्तर प्रदेश पर्यटकों के आकर्षण का मुख्य केंद्र है। यह देश का सबसे बड़ा राज्य है जहां के हर शहर की अपनी अलग पहचान है। यही कारण है कि लाखों लोग हर साल यह घुमने आते हैं। लेकिन यहां एक शहर से दुसरे शहर तक जाने के लिए ही आपको काफी टाइम लग सकता है। अब आप लखनऊ और वाराणसी ही देख लीजिए यह दोनों शहर है तो एक ही राज्य में लेकिन इन दोनों के बीच 300 किमी. से भी ज्यादा की दूरी है। लेकिन पर्यटक जब यहां घूमने आते हैं, तो हर जगह का आनंद लेना चाहते हैं। इन दोनों ही शहरों की अपनी अलग पहचान और शान है। अगर आप भी लखनऊ घूम रहे हैं, और वाराणसी घूमने का भी प्लान कर रहे हैं, तो यहां आपको कई तरह की खास जानकारी मिल सकती है।

लखनऊ से वाराणसी के लिए ट्रेन

20414 Mahakal Express

लखनऊ से वाराणसी जाने के वाली यह ट्रेन लखनऊ रेलवे स्टेशन से मिल जाती है, जिसका किराया 230 रुपये हैं। इस ट्रेन से 4 घंटे 45 मिनट में सफर पूरा कर सकते हैं।

19167 Sabarmati Exp

8 घंटे 30 मिनट में सफर तट करने वाली यह ट्रेन आपको वाराणसी जंक्शन पर छोड़ती है। जिसमें आपका 220 रुपये का किराया लगता है।

14866 Marudhar Exp

इस ट्रेन में यात्रा करने के लिए आपको 210 रुपये का खर्च करना होता है, जिसके सफर 5 घंटे 35 मिनट का रहता है

14018 Anvt Rxl Exp

यह ट्रेन 8 घंटे 5 मिनट में लखनऊ से वाराणसी तक का सफर तय करती है। जिसके लिए आपको 220 रुपये का टिकट लगता है।

18104 Asr Tata Exp

6 घंटे 30 मिनट में लखनऊ से वाराणसी तक का सफर तय करने वाली इस ट्रेन का किराया 220 रुपये है। जो आपको वाराणसी जंक्शन पर छोड़ती है।

22418 Mahamana Exp

255 रुपये की टिकट लेकर आप 5 घंटे 10 मिनट में लखनऊ से वाराणसी तक का सफर तय कर सकते हैं। यह ट्रेन का सफर काफी सुगम है।

19313 Indb Pnbe Exp

लखनऊ से वाराणसी तक सफर तय करने के लिए इस ट्रेन में आपको 200 रुपये का खर्च करना होगा। जिसके लिए आपको 5 घंटे का समय लग जाता है।

14204 Lko Bsb Intrcity

5 घंटे में लखनऊ से वाराणसी का सफर तय करने वाली इस ट्रेन में आपको 455 रुपये का टिकट लेना होता है। यह ट्रेन आपको लखनऊ जंक्शन से बनकर चलती है

13240 Kota Pnbe Exp

लखनऊ होते हुए वाराणसी जाने वाली कोटा एक्सप्रेस ट्रेन से आप 7 घंटे 25 मिनट में अपना यह सफर तय कर सकते हैं, जिसके लिए आपको 200 रुपये का किराया देना होता है।

13414 Farkka Express

फरक्का एक्सप्रेस लखनऊ से वाराणसी का सफर 7 घंटे 10 मिनट में तय करती है। जिसमें यात्रा करने के लिए यात्री को 200 रुपये का किराया देना पड़ता है।

लखनऊ से वाराणसी हवाई यात्रा

AirAsia

आप अगर लखनऊ से वाराणसी जाने का प्लान कर रहे हैं आप हवाई जहाज से भी यह सफर तय कर सकते हैं। जिसके लिए आपको 6,350 रुपये का टिकट लेना होगा। 10 घंटे 55 मिनट में यह यात्रा पुरी होगी जहां आपको एक जगह रुकना होगा

Air India

एयर इंडिया फ्लाइट से आप लखनऊ से वाराणसी का सफर तय कर सकते हैं, जिसके लिए आपको 6,389 रुपये का टिकट लेना होता है। इस फ्लाइट में सफर के दौरान एक स्टॉप होगा। जिसके बाद फिर यात्रा शुरु होगी।

IndiGo

इंडिगो में सफर के दौरान भी आपको एक स्टॉप पर रुककर चलना होगा। यह यात्रा पूरी होने में करीब 12 घंटे का समय लगता है। जिसके लिए एक टिकट की कीमत 6,783 रुपये का खर्च करना होगा।

Vistara

विस्तारा एयरलाइंस में आपको 7,046 रुपये का खर्च करना होगा। इस ट्रेन से आप 4 घंटे में यह सफर तय कर सकते हैं, हालांकि इस यात्रा के दौरान भी आपको एक स्टॉप आएगा।

Alliance Air

लखनऊ से वाराणसी तक जाने के लिए चल रही इस फ्लाइट में आपको सबसे ज्यादा समय लगता है। जिसमे आपका 16,647 का किराया लगता है, और यह फ्लाइट तीन जगह पर रुक कर चलती है।

लखनऊ से वाराणसी के लिए बस

VGO BUS

यात्रा का समय- 7 घंटे 35 मिनट

बस का किराया- 399 रुपये

PTC SkyBus

यात्रा का समय- 7 घंटे 15 मिनट

बस का किराया- 399 रुपये

Sethi Yatra Company

यात्रा का समय- 7 घंटे 25 मिनट

बस का किराया- 399 रुपये

Mahalaxmi Travels

यात्रा का समय- 6 घंटे 30 मिनट

बस का किराया- 399 रुपये

Yolo Bus

यात्रा का समय- 7 घंटे 15 मिनट

बस का किराया- 549 रुपये

Goyal Travels

यात्रा का समय- 6 घंटे 25 मिनट

बस का किराया- 650 रुपये

Satnam tour and Travels

यात्रा का समय- 6 घंटे 30 मिनट

बस का किराया- 795 रुपये

Arora Travels

यात्रा का समय- 7 घंटे 31 मिनट

बस का किराया- 1054 रुपये



\
Kajal Sharma

Kajal Sharma

Next Story