×

Sonbhadra Famous Saree Shops: सोनभद्र में फेमस हैं साड़ी की यह दुकानें, जहां मिलती डिजाइनर साड़ियां

Sonbhadra Famous Saree Shop: शहर में कई फेमस साड़ी शॉप्स भी हैं, जो खासतौर से शादी की शॉपिंग के लिए जानी जाती है।

Kajal Sharma
Published on: 25 April 2023 1:55 PM IST (Updated on: 5 May 2023 3:13 PM IST)
Sonbhadra Famous Saree Shops: सोनभद्र में फेमस हैं साड़ी की यह दुकानें, जहां मिलती डिजाइनर साड़ियां
X
Sonbhadra Famous Saree Shop (Image- Social media)

Sonbhadra Famous Saree Shop: सोनभद्र उत्तर प्रदेश का काफी जाना-माना शहर है, जहां कई तरह की जगहें फेमस हैं। यहां आपको कई फेमस मार्केट भी देखने के लिए मिल जाएगी, जहां से आप अपने लिए हर तरह की शॉपिंग काफी आसानी से कर सकते हैं। इस शहर में कई फेमस साड़ी शॉप्स भी हैं, जो खासतौर से शादी की शॉपिंग के लिए जानी जाती है। इन दुकानों से आपको हर तरह की डिजाइन और सुंदर साड़ियां बेहद ही कम कीमतों पर मिल जाती है।

सोनभद्र फेमस साड़ी शॉप

श्री कला निकेतन (Shree Kala Niketan)

श्री कला निकेतन सोनभद्र में काफी फेमस और जानी-मानी दुकान है, जो खास साड़ियों के लिए ही जानी जाती है। इस दुकान से आप कई तरह की सुंदर और डिजाइनर साड़ियां खरीद सकते हैं। यह दुकान खासतौर पर शादी की शॉपिंग के लिए जानी जाती है।

पता- CINEMA ROAD, ANPARA MARKET, Anpara, Sonbhadra

गीतांजली गारमेंट्स (Geetanjali Garments)

गीतांजली गारमेंट्स सोनभद्र में एक काफी फेमस दुकान है, जहां से आप आसानी से किसी भी तरह के कपड़े खरीद सकते हैं। इस दुकान से आपको लेटेस्ट साड़ियों के साथ-साथ डेली वियर के कपड़ों के लिए भी काफी अच्छा कलेक्शन मिल जाता है।

पता- Main Road, Renukoot, Sonbhadra

शाहजद क्लोथ स्टोर (Shahjad Cloth Store)

सोनभद्र के मेन रोड पर स्थित यह दुकान काफी फेमस है, जहां से आपको कई तरह के कपड़ों का कलेक्शन खरीदने के लिए मिल जाता है। यह दुकान शहर में काफी फेमस है, जो खासतौर पर साड़ियों और शादी की शॉपिंग के लिए जानी जाती है। यह दुकान साल 1975 से चलाई जा रही है।

पता- B - 10 -11, Main Road, Renukoot, Sonbhadra



Kajal Sharma

Kajal Sharma

Next Story