TRENDING TAGS :
अमेरिका में नये नियम के तहत अब केवल इन्हें ही मिलेगा वीजा
अमेरिका अपने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नेतृत्व में हर क्षेत्र में नए-नए नियम बना रहा है। अब उसने नया नियम अमेरिकी वीजा के तलबगार लोगों पर लागू किया है।
नई दिल्ली: अमेरिका अपने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नेतृत्व में हर क्षेत्र में नए-नए नियम बना रहा है। अब उसने नया नियम अमेरिकी वीजा के तलबगार लोगों पर लागू किया है।
इसके तहत अमेरिकी वीजा चाहने वाले को अब अपने 5 साल के सोशल मीडिया स्टेटस की जानकारी भी देनी होगी। इसके लिए वीजा आवेदन करते समय ही संबंधित शख्स का सोशल मीडिया अकाउंट का यूजरनेम लिया जाएगा। इस संबंध में आधिकारिक आदेश भी जारी कर दिए गए हैं।
ये भी पढ़ें...अमेरिका का एक पूरा शहर हैकर्स की गिरफ्त में, मांग रहे हैं अब फिरौती
पिछले साल दिया गया था प्रस्ताव
गौरतलब है सोशल मीडिया संबंधी यह कानून पिछले साल प्रस्तावित किया गया था। उस समय अधिकारियों ने अनुमान लगाया था कि यह प्रस्ताव सालाना 14.7 मिलियन लोगों को प्रभावित करेगा। कुछ कूटनीतिक और आधिकारिक वीजा आवेदकों को कड़े नए नियमों से छूट दी जाएगी।
अब काम करने या पढ़ने के लिए अमेरिका जाने वाले लोगों को अपनी जानकारी सौंपनी होगी। गौरतलब है कि 30 सितंबर 2018 तक एक साल के भीतर भारत में अमेरिकी दूतावास ने 8.72 लाख वीजा जारी किए थे।
ये भी पढ़ें...अमेरिका: मैकडोनाल्ड्स के कर्मियों ने दर्ज कराईं यौन उत्पीड़न की शिकायतें
ये सोशल प्लेटफॉर्म किए गए शामिल
रेड्डी एंड न्यूमैन इमीग्रेशन लॉ फर्म की एमिली न्यूमैन का कहना है, 'अमेरिकी दूतावास में वीजा फॉर्म डी-160 और डी-260 में आवेदकों से उनके पिछले पांच साल में इस्तेमाल किए जाने वाले सोशल मीडिया अकाउंट की जानकारी मांगी गई है। इस लिस्ट में जो सोशल मीडिया अकाउंट लिए गए हैं, उनमें फेसबुक फ्लिकर, गूगलप्लस, ट्विटर लिंक्ड इन, और यूट्यूब) शामिल हैं।'
ये भी पढ़ें...एस-400 मिसाइल रक्षा प्रणाली खरीदने से भारत अमेरीका संबंधों पर गंभीर असर पड़ेगा: अमेरिका