×

अमेरिका का एक पूरा शहर हैकर्स की गिरफ्त में, मांग रहे हैं अब फिरौती

अमेरिका के मैरीलैंड के बाल्टीमोर शहर में रैनसमवेयर हमले के चलते सभी आधिकारिक कंप्यूटर बंद कर दिए गए हैं।

Vidushi Mishra
Published on: 27 May 2019 7:27 AM GMT
अमेरिका का एक पूरा शहर हैकर्स की गिरफ्त में, मांग रहे हैं अब फिरौती
X

नई दिल्ली: अमेरिका के मैरीलैंड के बाल्टीमोर शहर में रैनसमवेयर हमले के चलते सभी आधिकारिक कंप्यूटर बंद कर दिए गए हैं। न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक 'रॉबिनहुड' नाम के रैनसमवेयर ने बाल्टीमोर के सभी आधिकारिक ई-मेल और अन्य ऑनलाइन इंफ्रास्ट्रक्चर को अपनी चपेट में ले लिया है।

यह भी देखें... चुनाव नतीजों को लेकर निश्चिंत था, इसलिए केदारनाथ में बाबा के चरणों में बैठ गया था: PM मोदी

करीब 19 दिन पहले हैकर्स का ये हमला हुआ था, लेकिन अभी तक इसका कोई हल नहीं निकाला जा सका है। इस हमले को वापस लेने के लिए हैकर्स ने प्रति सिस्टम 3 बिटकॉइन या पूरे सेटअप के लिए 13 बिटकॉइन की फिरौती मांगी है।

हैकर्स ने करीब 76,200 डॉलर (लगभग 52 लाख रुपये) की फिरौती मांगी है, रिपोर्ट के मुताबिक बाल्टीमोर शहर के अधिकारियों ने फिरौती की रकम देने से इनकार कर दिया है। शहर के संबंधित विभाग एक तरफ साइबर अटैक का हल खोज रहे हैं तो दूसरी तरफ एक स्थानीय जी-मेल सिस्टम के निर्माण का विचार किया जा रहा है।

यह भी देखें... चलिए इस बर्फीली और लुभावनी जगह, जहां से मन कभी भरे नही, पैसे भी कहें रुको यहीं

शुरुआत में गूगल ने सिस्टम को बंद कर दिया था, लेकिन द वर्ज की रिपोर्ट बताती है कि सेवा फिर से बहाल कर दी गई है। शहर के आईटी अधिकारी सिस्टम को एक्सेस करने के प्रयास में लगे हैं तथा कंप्यूटर की सिक्योरिटी बढ़ाने की कोशिश भी कर रहे हैं।

Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story