×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

फेमस सिंगर ने दीं योगी, भागवत को गालियां अब हो रही थू-थू

तरन कौर ढिल्लन मूल नाम वाली इस सिंगर हार्ड कौर ने अपने गानों से तो नहीं अपनी बदजुबानी से तहलका मचा दिया था। उन्होंने अपने वैरिफाइड इंस्टाग्राम अकाउंट से एक के बाद एक कई ऐसी पोस्ट कीं जिनमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मुखिया मोहन भागवत के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए जमकर जहर उगला है।

राम केवी
Published on: 18 Jun 2019 8:12 PM IST
फेमस सिंगर ने दीं योगी, भागवत को गालियां अब हो रही थू-थू
X
हार्ड कौर

नई दिल्ली: दोस्तों कई बार लोग बदनाम हो कर नाम कमाने के लिए कई ऐसे काम कर जाते हैं जो दूसरों की कल्पना से भी परे होते हैं। ऐसी ही एक बालीवुड सिंगर हार्ड कौर सोशल मीडिया पर अपनी विवादित पोस्ट्स के चलते जमकर ट्रोल हो रही हैं।

तरन कौर ढिल्लन मूल नाम वाली इस सिंगर हार्ड कौर ने अपने गानों से तो नहीं अपनी बदजुबानी से तहलका मचा दिया था। उन्होंने अपने वैरिफाइड इंस्टाग्राम अकाउंट से एक के बाद एक कई ऐसी पोस्ट कीं जिनमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मुखिया मोहन भागवत के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए जमकर जहर उगला है।

इसे भी पढ़ें यूपी में राजनीतिक हलचल तेज, योगी और डिप्टी सीएम शीर्ष नेतृत्व से दिल्ली में मिलेंगे

हार्ड कौर पहले भी अलग-अलग सेलेब्रिटीज, राजनेताओं को लेकर ऐसी ही आपत्तिजनक पोस्ट लिख चुकी हैं लेकिन इस बार योगी आदित्यनाथ और मोहन भागवत पर उनकी टिप्पणियों को लेकर सोशल मीडिया पर उन्हें भरपूर लताड़ मिल रही है।

कानपुर में जन्मी 39 साल की इस सिंगर ने मोहन भागवत को न सिर्फ जातिवादी कहा बल्कि देश में हुई बड़ी आतंकी घटनाओं के लिए भी उन्हें और आरएसएस को जिम्मेदार ठहराया है।

हार्ड कौर

26-11 का मुंबई हमला, पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हमला आदि खबरों को मुद्दा बनाते हुए हार्ड कौर ने हू किल्ड करकरे नामक किताब के फ्रंट पेज की तस्वीर पोस्ट की है जिसे एसएम मुशरिफ ने लिखा है।

ये भी है लिखा

गौरी लंकेश मर्डर केस के बारे में भी हार्ड कौर ने टिप्पणी की है। ऐसा लगता है उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनके खास निशाने पर हैं। उनके खिलाफ भी गालियां लिखी हैं।

इन पोस्ट्स के वायरल होते ही उनकी भाषा पर सवाल खड़े कर रहे हैं। बेलगाम हार्ड कौर पोस्ट आने वाले कमेंट के जवाब में भी गालियां लिख रही हैं। इससे चारों तरह उनकी थू थू हो रही है।



\
राम केवी

राम केवी

Next Story