×

गर्लफ्रेंड संग होटल जाते हो, तो रट्टा मार लो ये नियम, पुलिस वाले हाथ नहीं लगा पाएंगे

Manali Rastogi
Published on: 1 Aug 2019 2:37 PM IST
गर्लफ्रेंड संग होटल जाते हो, तो रट्टा मार लो ये नियम, पुलिस वाले हाथ नहीं लगा पाएंगे
X
गर्लफ्रेंड संग होटल जाते हो, तो रट्टा मार लो ये नियम, पुलिस वाले हाथ नहीं लगा पाएंगे

लखनऊ: आजकल कई ऐसे मामले सामने आ रहे हैं, जहां पुलिस होटलों में छापेमारी कर लड़के और लड़की को पकड़ रही है। ऐसे में कपल्स तो शर्मिंदा महसूस करते हैं ही है लेकिन उनके साथ उनके घरवालों को भी शर्मिंदगी उठानी पड़ती है।

यह भी पढ़ें: FriendshipDay2019 ज्ञान: ‘चरम सुख’ की तलाश है, तो यहां हम दे रहे 5 मारक टिप्स

अगर आपको भी ऐसा दर लगता है कि आप अपने पार्टनर संग किसी होटल में जाएंगे और वहां पुलिस ने छापेमारी कर आपको गिरफ्तार कर लिया तो ये खबर आपके लिए हैं। दरअसल, आज हम आपको बताएँगे कि आपको क्या करना है।

यह भी पढ़ें: टीवी वाली पांडे जी दिन दहाड़े हो गई टॉपलेस, इंटरनेट पर लगी आग

सबसे पहली बात तो ये कि आपको किसी से डरने की जरूरत नहीं है। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि पुलिस के पास आपको ऐसा कोई अधिकार नहीं होता हैं, जिससे वह आपको थाने में ले जा सके। मगर हां, पुलिस आपको गिरफ्तार न करे, इसके लिए आपको अपने साथ एक आईडी प्रूफ रखना होगा।

यह भी पढ़ें: इनकी दोस्ती की दास्तां जब-जब वक्त सुनाएगा, हर शख्स इनके जैसा दोस्त बनना चाहेगा

वैसे पुलिस को आपको पकड़ने के पीछे का कारण सिर्फ इतना है कि कही आप कहीं से लापता तो ना हो। बस एक यही वजह है कि आप अगर अपने साथ एक आईडी प्रूफ रखेंगे तो आपको ही फायदा होगा। इसके अलावा अगर आप किसी वजह से अपनी प्रूफ भूल भी जाते हैं तो आप अपने परिवार में से किसी भी सदस्य से पुलिस की बात करवा सकते हैं। इससे पुलिस आपको छोड़ देगी।

Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story