×

बड़े बाप की बेटियां! रखती हैं ऐसा शौक कि आपको नहीं होगा यकीन

अरबपति लोग अपनी लग्जरी लाइफ के लिए जाने जाते है और उनकी बेटियां की भी लाइफ लग्जरी होती है। ये शानो-शौकत से ज़िंदगी जीती हैं, तो आइए जानते हैं इनके बारे में...

Shivakant Shukla
Published on: 22 Jan 2020 1:13 PM IST
बड़े बाप की बेटियां! रखती हैं ऐसा शौक कि आपको नहीं होगा यकीन
X

नई दिल्ली: कहते हैं पैसा जैसे आता है वैसे ही जाता भी है। ऐसे ही भारत देश में अरबपतियों की कमी नहीं है। इन धनवानों के पास पैसा तो इतना है कि खर्च करने का समय नहीं होता है। आज हम आपको देश के ऐसे कुछ अरबपतियों की बेटियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके खर्च जान आप परेशान हो जाएंगे..

अरबपति लोग अपनी लग्जरी लाइफ के लिए जाने जाते है और उनकी बेटियां की भी लाइफ लग्जरी होती है। ये शानो-शौकत से ज़िंदगी जीती हैं, तो आइए जानते हैं इनके बारे में...

(1) नव्या नंदा नवेली:

एस्कॉर्ट्स ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर निखिल नंदा और श्वेता बच्चन की बेटी नव्या नंदा नवेली काफी ग्लैमरस लाइफ जीती गई वो अपने स्टाइल के लिए सोशल मीडिया में काफी पॉपुलर है निखिल इंजीनियरिंग कंपनी एस्कॉर्ट्स ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं निखिल अमिताभ बच्चन के दामाद है।

ये भी पढ़ें—आलिया की मां सोनी राजदान को लोगों ने कहा-‘शर्म आती है तुम पर’ जानिए पूरी बात

(2) अनन्या बिड़ला:

अनन्या बिड़ला कुमार मंगलम बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम की बेटी हैं, अनन्या ने स्वतंत्र माइक्रोफाइनेंस शुरू करने के बाद म्यूजिक इंडस्ट्री में अपनी खास जगह बनाने में कामयाबी हासिल की है वो जायदातर लेदर जैकेट में नजर आती है उन्हें लेदर जैकेट का काफी शौक है।

(3) तान्या श्रॉफ:

उद्योगपति जयदेव श्रॉफ की बेटी का नाम है तान्या श्रॉफ तानिया इंटरनेट पर काफी एक्टिव रहती हैं। तान्या लक्जरी ब्रांड डिययोर की फैन हैं।

ये भी पढ़ें—ईरान का प्लान ट्रंप: बदला लेने के लिए अब डोनाल्ड पर ऐसे हमला कराएगा ये देश

(4) क्रेशा बजाज:

बड़ासाब ग्रुप के फाउंडर किशोर बजाज क्लोदिंग, इंटरनेशनल लग्जरी रिटेल, हॉस्पिटैलिटी कारोबार में भी है उनकी बेटी क्रेशा बजाज एक फैशन डिजाइनर है क्रेशा गुची कलेक्शन को केरी करना पसंद करती है सैंडल से लेकर बैग तक हर एक चीज केशा के पास गुच्ची ब्रांड्स के ही है।

Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story