×

भूल से भी गए यहां तो मिलेगी ऐसी घिनौनी मौत, सुनकर कांप जाएगी रूह

आपको बता दें कि नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामांकित अन्वेषक पत्रकार एथन गटमैन ने जो खुलासे किए हैं, वे बेहद सनसनीखेज और चौंकाने वाले थे।

Praveen Singh
Published on: 21 Jun 2019 12:44 PM GMT
भूल से भी गए यहां तो मिलेगी ऐसी घिनौनी मौत, सुनकर कांप जाएगी रूह
X
human organ transplant china prison

चीन जितना अपने देश मे अपराध को लेकर शख्त रहता है, उतना ही वह अपराधियों को जेल मे यातनाएं देने को लेकर भी काफी चर्चा मे बना रहता है। बता दें कि यही वझ है कि चीन की जेल में जाने से आदमी खौफ खाता है, लेकिन आज हम आपको जेल मे बंद कैदियों को लेकर चीन का एक ऐसा कारनामा बताने वाले हैं जिससे आपकी रूह कांप जाएगी।

कैदियों के साथ ऐसा खौफनाक काम:

बता दें कि सालों से ही चीन को लेकर ऐसी बात कही जा रही है कि वह कारागार में बंद धार्मिक, राजनीतिक कैदियों के साथ जो सलूक करता रहा है उसे सोच कर ही किसी की भी रूह कांप जाएगी। आपको बता दें कि चीन अपने कैदियों को यातनाएं देने के साथ साथ जबरदस्ती उनके शरीर के आर्गन निकाल लेता है।

पंथ विशेष के लोगों को खासतौर पर निशाना : दुनिया का सबसे घिनौना काम अगर कोई देश कर रहा है तो वह चीन है। वह जेल की दीवारों के पीछे कैदियों के साथ ऐसा खौफनाक काम कर रहा है। वह अमीरों को मानव अंग देने के लिए जेलों में जबरदस्ती धड़ल्ले से आर्गन ट्रैफिकिंग कर रहा है।

china prison

पत्रकार ने किया ये खुलासा:

आपको बता दें कि नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामांकित अन्वेषक पत्रकार एथन गटमैन ने जो खुलासे किए हैं, वे बेहद सनसनीखेज और चौंकाने वाले थे।

घिनौने काम में शामिल सरकारें:

कहा जाता है कि चीन की जेल में सजायाफ्ता और अध्यात्म से जुड़े कैदियों को मारने के बाद उनके शरीर के कीमती अंगों को निकालकर जरूरतमंद अमीरों को बेच दिया जाता है। वहीं आपको जानकर ये हैरानी होगी कि इस घिनौने काम में चीन की सरकारें भी शामिल हैं।

ये भी पढ़ें - ‘मोदी जी, आडवाणी जी ने आपके बारे में ठीक ही कहा था’

ये भी पढ़ें - योग दिवस पर राखी सांवत ने पोस्ट की बेहद हॉट तस्वीरें, यहां देखिए

Praveen Singh

Praveen Singh

Journalist & Director - Newstrack.com

Journalist (Director) - Newstrack, I Praveen Singh Director of online Website newstrack.com. My venture of Newstrack India Pvt Ltd.

Next Story