×

'रसिया' इमरान का फिर निकाह! चौथी बेगम को देख आपके होश उड़ जाएंगे

हालांकि सोशल मीडिया में तो कुछ लोग ये भी कह रहे हैं कि लगता है कि नियाजी साहब चौथी बार तो निकाह नहीं कर रहे हैं क्योंकि बुशरा बीबी आजकल कहीं दिखती नहीं। कहीं दोनों में कुछ गड़बड़ तो नहीं चल रहा है। वहीं एक दूसरा ट्रोलर कह रहा है कि ये मंत्री बिना काम वाली महिला मंत्री हैं।

Shivakant Shukla
Published on: 8 Feb 2020 2:50 PM IST (Updated on: 13 Dec 2021 4:02 PM IST)
रसिया इमरान का फिर निकाह! चौथी बेगम को देख आपके होश उड़ जाएंगे
X

नई दिल्ली: जहां एक तरफ पाकिस्तान की आ​र्थिक स्थिति बहुत कमजोर चल रही है, तो वहीं पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान इन दिनों प्यार में पड़े हैं। ये हम नहीं बल्कि खुद पाकिस्तान के लोग सोशल मीडिया इमरान के मजे ले रहे हैं, तो आइए आपको बताते हैं पूरा मामला...

क्या है पूरा मामला

इमरान खान और उनके मंत्री के बीच रही कैमिस्ट्री अब सोशल मीडिया तक पहुंच चुकी है। को लेकर पाकिस्तान में लोग बड़े चटखारे लेकर पढ़ रहे हैं। दरअसल, पाकिस्तान की एक कैबिनेट मंत्री इमरान खान पर इस कदर फिदा है कि वह सरेआम कहती है कि उनकी हंसी कातिल है और उनका स्टाइल काफी अच्छा है। पाकिस्तान की पर्यावरण मामलों की मंत्री जरताज गुल का कहना है कि पीएम इमरान खान की मुस्‍कान कातिल है। आजकल पाकिस्तान में गुल का वीडियो वायरल हो रहा है।




हालांकि सोशल मीडिया में तो कुछ लोग ये भी कह रहे हैं कि लगता है कि नियाजी साहब चौथी बार तो निकाह नहीं कर रहे हैं क्योंकि बुशरा बीबी आजकल कहीं दिखती नहीं। कहीं दोनों में कुछ गड़बड़ तो नहीं चल रहा है। वहीं एक दूसरा ट्रोलर कह रहा है कि ये मंत्री बिना काम वाली महिला मंत्री हैं।

ये भी पढ़ें—बहुत गरीब हो गए अंबानी! कहा- दिवालिया हो चुका हूं मैं, मेरे पास फूटी कौड़ी नहीं

मंत्री जरताज गुल वीडियो में इमरान खान की प्रशंसा कर रही हैं। जिसको लेकर अब पाकिस्तानी आवाम भी सवाल उठा रही है। जो वीडियो वायरल हो रहा है इसमें गुल इमरान को करिश्माई व्यक्ति बता रही है हैं और वह इमरान के बॉडी लैंग्वेज की भी काफी तारीफ करती दिख रही हैं। गुल का कहना है कि पाकिस्तानी पीएम इमरान खान नियाजी जब बैठक कक्ष में दाखिल होते हैं, तो उनका करिश्मा हमारे संदेहों को उड़ा ले जाता है।

सेाशल मीडिया से बढ़ी मुश्किलें

फिलहाल सोशल मीडिया में गुल की तारीफ ने इमरान खान की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने जरताज गुल और इमरान खान के रिश्तों पर सवाल उठा रहे हैं। कुछ का कहना है कि कहीं नियाजी साहब चौथी बार तो निकाह करने की नहीं सोच रहे हैं। वहीं एक यूजर लिख रहा है कि गुज मोहतरमा इस पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा बिना काम वाली महिला मंत्री हैं। वहीं एक यूजर ने लिखा कि प्रधानमंत्री को बॉलीवुड में जैसे सलमान खान रोल निभाते हैं, उसी तरह तैयार करें।

ये भी पढ़ें—आरक्षण पर SC का बड़ा फैसला: रिजर्वेशन वालों को लगेगा करारा झटका



Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story