×

शानदार होगा New Year! मनाना है नया साल, तो ऐसे करें 31 की रात

नया साल आने वाला है और सभी इस साल के साथ-साथ बहुत कुछ पीछे छोड़ने वाले हैं और अपनी-अपनी जिंदगी में आगे बढ़ने वाले हैं। नए साल में कदम रखने वाले हैं।

Shreya
Published on: 30 Dec 2019 4:20 PM IST
शानदार होगा New Year! मनाना है नया साल, तो ऐसे करें 31 की रात
X
नदार होगा New Year! मनाना है नया साल, तो ऐसे करें 31 की रात

नया साल आने वाला है और सभी इस साल के साथ-साथ बहुत कुछ पीछे छोड़ने वाले हैं और अपनी-अपनी जिंदगी में आगे बढ़ने वाले हैं। नए साल में कदम रखने वाले हैं। सभी नए साल के साथ एक नए सफर की शुरुआत करने वाले हैं। नए साल की रौनक, धूम और खुशी सबके साथ ही बांटने में आती है। सभी त्योहार एक चीज से ज्यादा स्पेशल बन जाता है और वो है Wishes। जी हां, त्योहार की खुशियां दूसरों के साथ बांटने में और ज्यादा बढ़ जाती हैं। तो चलिए आपको बताते हैं उन मैसेज के बारे में जिन्हें भेजकर आप दूसरों का न्यू ईयर और भी ज्यादा यादगार बना सकते हैं।

यह भी पढ़ें: बेटी को हिंदू की तरह आरती करता देख बौखलाए शाहिद, तोड़ दी टीवी

इन मैसेज से बनाएं न्यू ईयर को और यादगार

नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं

भुला दो बीता हुआ कल, दिल में बसाओ ये आने वाला कल

दिल से मेरी यही है कामना, आपके लिए खुशियां लेकर आए

नए साल का हर नया पल

साल आता है साल जाता है

दोस्तों इस नए साल में

आपको वो सब मिले

जो आपका दिल चाहता है

नया साल मुबारक हो

हैप्पी न्यू ईयर 2020

इस नए साल खुशियों की बरसातें हों

प्यार के दिन और मोहब्बत भरी राते हों

इस नए साल में,

जो तू चाहे वो तेरा हो,

हर दिन खूबसूरत और रातें रोशन हो,

कामियाबी चूमती रहे तेरे कदम हमेशा यार,

नया साल मुबारक हो तुझे मेरा यार

नया साल बनके आये उजाला,

खुल जाए आपकी किस्मत का ताला,

हमेशा आप पर रहे मेहरबान ऊपर वाला

यही दुआ करता है आपता ये चाहने वाला

हैप्पी न्यू ईयर 2020

हम आपके दिल में रहते हैं,

सारे दर्द आपके सहते हैं,

कोई हम से पहले विश न कर दे आपको,

इसलिए सबसे पहले हैप्पी न्यू ईयर कहते हैं।

हैप्पी न्यू ईयर 2020

गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है

सितारों ने आसमान से पैगाम भेजा है

बहुत मुबारक हो यह नया साल

हमने यह खूबसूरत सा पैगाम भेजा है

हैप्पी न्यू ईयर 2020

नववर्ष की पावन बेला में,

है यही शुभ संदेश

हर दिन आए

आपके जीवन में लेकर विशेष

आप और आपके पूरे परिवार को

नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं

नए रंग हों नयी उमंगें आंखों में उल्लास नया,

नए गगन को छू लेने का मन में हो विश्वास नया,

नए वर्ष में चलो पुराने मौसम का हम बदलें रंग,

नई बहारें लेकर आए जीवन में मधुमास नया,

नए वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं

English में ऐसे करें विश

Oh my Dear,Forget ur Fear,

Let all ur Dreams be Clear,

Never put Tear, Please Hear,

I want to tell one thing in ur Ear

Wishing u a very

HAPPY NEW YEAR 2020

AS WE BEGIN A FRESH YEAR....

Ler us pray for

more peace,

more happiness

and more smiles

With loads of love,

Wish you an amazing

NEW YEAR

Here wishing you a happy

prosperous fun filled

joyful and fortunate new

year ahead

Happy New Year 2020 !!!

May true happiness

longevity and good fortunate

be with you this

NEW YEAR and always

HAPPY NEW YEAR 2020!

MY HEART BEATS FOR YOU, BUT

THAT'S NOT WHY I NEED YOU.

I NEED YOU BECAUSE WITHOUT YOU,

MY HEART WOULDN'T HAVE A BEAT AT ALL.

Happy New Year 2020

wishing you and your

family good health,

happiness, success and

prosperity in the coming year!

Have A Great Start To

A Great Year!

यह भी पढ़ें: 31 दिसंबर की रात भूलकर भी न करें ये काम, जाना पड़ सकता है जेल

Shreya

Shreya

Next Story